7 माह के बच्चे की बिक्री के लिए प्रेमिका की निर्मम हत्या, 7 लोगों की टोली गिरफ्तार

749 Views

लोकल क्राइम ब्रांच टीम ने जटिल अंधे हत्याकांड को सूझबूझ से किया उजागर..

क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। पुलिस ने एक जटिल और अंधे हत्याकांड की परतें खोलकर पूरी टीम को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस हत्याकांड को एक बच्चे की बिक्री के लिए किए जाने का सनसनीखेज खुलासा सामने आया है।
दरअसल जिले के डुग्गीपार थाना क्षेत्र के खजरी ग्राम के एक खेत में 3 अगस्त की एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी। महिला को किसी धारधार हथियार से मारा गया था। इस घटना की जानकारी खजरी के पूर्व पुलिस पाटिल इंद्रराज राऊत ने डुग्गीपार थाने में दी थी, जिस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) तहत मामला दर्ज किया था।
इस प्रकरण में महिला की शिनाख्त न होने पर प्रकरण जटिल पाए जाने से इस प्रकरण को स्थानीय अपराध शाखा टीम को सौंपा गया। लोकल क्राइम ब्रांच टीम ने अलग अलग टीम तैयार इस अंधे हत्याकांड से पर्दा उठाने जितोड़ उठापटक की। अंत में 21 अगस्त को पुलिस टीम को एक जानकारी हाथ लगी। मृतक महिला के तार छत्तीसगढ़ से होने की जानकारी मिली।
जांच में पुष्टि हुई कि मृतक अज्ञात महिला का नाम अन्नू नरेश ठाकुर उम्र 21 वर्ष निवासी भिलाई जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) है। पुलिस टीम ने मृतक महिला अन्नू ठाकुर से नजदीकी लोगो के जब तार जोड़े तो पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लगा। पुलिस टीम ने भिलाई दुर्ग निवासी अभिषेक सिद्धार्थ तुरकर उम्र 36 वर्ष (हाल मुकाम डोंगरुटोला) कवलेवाड़ा तहसील गोरेगाव से हिरासत में लिया।
पुलिस टीम को अभिषेक तुरकर ने बताया कि मृतक महिला अन्नू ठाकुर के साथ उसके अनैतिक प्रेम सम्बंध थे। अभिषेक तुरकर कर्ज में डूबा हुआ था, उसे रुपये-पैसे की जरूरत थी। उसने रुपये पैसे के लिए एक षड़यंत्र रचा जिसमें उसकी पत्नी पूनम तुरकर, बहन चांदनी और गोंदिया निवासी रिश्तेदार प्रिया तुरकर के साथ मिलकर मृतक अन्नू ठाकुर के 7 माह के बेटे धनराज ठाकुर को बिक्री करने की योजना बनाई।
साजिश के तहत आरोपी अभिषेक तुरकर ने 2 अगस्त 2025 की मृतक महिला अन्नू ठाकुर को भिलाई से बाइक में बैठाकर गोंदिया के ग्राम खजरी ग्राम तक लाया और वहां अन्नू की चाकू से निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद चारों आरोपियों ने मिलकर मृतक के बेटे धनराज का बनावटी जन्म प्रमाण पत्र तैयार किया और आर्थिक फायदे के लिए मृतक के बेटे धनराज को आरोपी सुरेखा रमेश चौहान गड्डाटोली, प्रीति विकास कड़बे कस्तूरबा वार्ड, भावेश अशोक बंसोड़ मनोहर कॉलोनी रामनगर और कमल सुकलाल यादव सभी निवासी गोंदिया को बेच दिया।
सभी 7 आरोपियों की पकड़ कर लोकल क्राइम बढ़ा टीम ने डुग्गीपार पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस मामले पर पुलिस तहकीकात कर रही है कि क्या इसके पूर्व भी ऐसी किसी घटना को अंजाम दिया गया है.?
बहरहाल इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक गोंदिया गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक, अभय डोंगरे, के निर्देश पर क्राइम ब्रांच विभाग के पीआई पुरूषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में सपोनि धिरज राजूरकर, मपोउपनि वनिता सायकर, पो.उप.नि. शरद सैदाने, स. फौ. राजेन्द्र मिश्रा, पो.हवा. सुजित हलमारे, पो.हवा. संजय चव्हाण, पो.हवा. महेश मेहर, पो.हवा. सोमेन्द्रसिग तुरकर, पो.हवा.दिक्षीतकुमार दमाहे, पो.हवा. सुबोधकुमार बिसेन, पो.हवा. प्रकाश गायधने, पो.हवा. इंद्रजित बिसेन, पो.हवा. दुर्गेश तिवारी, पो.हवा. तुलसीदास लुटे, पो.हवा. भुवनलाल देशमुख, पो. हवा. भोजराज बहेकार, पो.हवा. विट्ठलप्रसाद ठाकरे, पो.हवा. राजकुमार खोटेले, पो.हवा. रियाज शेख, पो.शि. छगन विठ्ठले, पो.शि. हंसराज भांडारकर, पो.शि. संतोष केदार, पो.शि. राकेश इंदुरकर, पो.शि. सुनिल डहाके, पो.शि. राहुल पिंगळे, पो.शि.दुर्गेश पाटील, मपोशि स्मिता तोंडरे, , मपोशि कुमुद येरणे, पोशि रोशन येरणे, पोशि योगेश रहिले, पोशि अश्विन वंजारी, चापोहवा लक्ष्मण बंजार, चापोशी मुरली पांडे, चापोशी घनश्याम कुंभलवार, चापोशि राम खंडारे , तांत्रिक शाखा के सपोनि राहुल दुरशेरवार, पोहवा रितेश लिल्हारे, पोहवा रवि शहारे, पोहवा राजु डोंगरे, पोहवा कल्पेश चव्हाण आदि ने सफलता पूर्वक कार्य किया।

Related posts