477 Views
क्राइम रिपोर्टर। 21 अगस्त
गोंदिया। 19 अगस्त 2025 की रात 8 बजे अपने फार्महाउस से निकले घाटटेमनी के ईंट भट्ठा व्यवसायी विनोद देशमुख की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारों ने मृतक को सड़क पर बाइक से आते देख उसे रोका और उसके ऊपर मिर्ची पाउडर फेंका, फिर उस पर तलवार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने मृतक देशमुख को पास ही जंगल मे ले जाकर फेंक दिया और फरार हो गए। इस हत्या के मामले पर पुलिस ने 24 घंटे में तगड़ी जांच कर 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

पकड़े गए आरोपियों में 1) प्रशांत उर्फ लोकेश छनूलाल कावड़े, उम्र 25 वर्ष 2) कामेश चुन्नीलाल कावड़े, उम्र 28 वर्ष, दोनों निवासी वार्ड नंबर 3, गिरोला तालुका, आमगांव जिला, गोंदिया, को ग्राम कालीमाटी से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से पूछताछ में बताया कि मृतक विनोद देशमुख ने अपने साथियों के साथ मिलकर आरोपी प्रशांत के घर जाकर उसे और उसके पिता को लाठियों से पीटा था। मृतक के खिलाफ आमगांव पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज है। उसके बाद मृतक से कहासुनी होने के कारण उनकी बनती नहीं थी। मृतक विनोद देशमुख आरोपी के गांव में जाता था क्योंकि वहा उसका ईंट भट्ठा था। जब भी वह उस गांव में जाता था, तो वह दोनों आरोपियों को गाली-गलौज और धमकी देता था।
दोनों आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने चार से पांच दिन पहले विनोद देशमुख की हत्या की साजिश रची और 19/08/2025 को रात करीब 21:00 बजे उन्होंने गिरोला से मशिनटोला जाने वाली डामर सड़क पर विनोद देशमुख को रोका, उसके चेहरे पर लाल मिर्च पाउडर छिड़का फिर लोहे की तलवार से उसके सिर, पीठ और गर्दन पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई और फिर उसके शव को मोटरसाइकिल सहित बाघ नदी के किनारे लंबाटोला गांव की झाड़ियों में फेंक दिया।
दोनों आरोपियों को मृतक की पत्नी और शिकायतकर्ता हिरकणी विनोद देशमुख, निवासी मशीन टोला घाटटेमनी की शिकायत पर पुलिस स्टेशन रावनवाड़ी में भारतीय दंड संहिता, 2023 की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को रावणवाड़ी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोंदिया गोरख भामरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे के निर्देशानुसार एवं स्थानीय अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक पुरूषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में पोउपनि शरद सैंदाणे , स.फौ.राजेन्द्र मिश्रा, पो.हवा. विठ्ठलप्रसाद ठाकरे, पो.हवा. राजकुमार खोटेले, पो.हवा. रियाज शेख, पो.हवा. सुजित हलमारे, पो.हवा. संजय चव्हाण, पो.हवा. महेश मेहर, पो.हवा. सोमेन्द्रसिग तुरकर,पो.हवा.दिक्षीतकुमार दमाहे, पो.हवा. सुबोधकुमार बिसेन, पो.हवा. प्रकाश गायधने, पो.हवा.इंद्रजित बिसेन, पो.हवा. भोजराज बहेकार, पो शी . हंसराज भांडारकर, पो.शी संतोष केदार, पो शी राकेश इंदुरकर, पो शी दुर्गेश पाटील, मपोशी स्मिता तोंडरे, मपोशी कुमुद येरणे चापोहवा. लक्ष्मण बंजार, चापोशी राम खंदारे ने सफलता पूर्वक की।