639 Views
कर्ज बाजारू हुए ठेकेदारों ने राज्यव्यापी आंदोलन कर देवाभाऊ से मांगे रुपये..
प्रतिनिधि। 19 अगस्त
गोंदिया। महाराष्ट्र सरकार के विभिन विभागों अंतर्गत किये गए शासकीय कार्यो के भुगतान में सरकार द्वारा ठेकेदारों का भूगतान न करने पर आज राज्य स्तर पर ठेकेदार व पंजीकृत इंजीनियरों ने बकाया रक्कम की मांग कर जिलाधिकारी कार्यालय समक्ष आंदोलन कर सरकार का ध्यानकेन्द्रित किया।

गोंदिया जिले में पांच संगठनों जलजीवन मिशन, ओपन कॉन्ट्रेक्टर यूनियन, सुशिक्षित बेरोजगार अभियंता,जिला मजदूर संघ और हॉट मिक्स प्लांट संगठन ने राज्य ठेकेदार महासंघ के निर्देश पर आंदोलन कर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से देवाभाऊ पैसे दो, पैसे दो के नारे लगाए।
आंदोलनकर्ता ठेकेदारों ने कहा, महाराष्ट्र सरकार ने ठेकेदारों,इंजीनियरों को कर्ज बाजारू बना दी है। वर्ष 2023-24 और 25 में किये गए विकास कार्यो का पिछले 18 माह से भुगतान नही हुआ है। पूरे राज्य में करीब 2 लाख करोड़ रुपये के देयक सरकार की ओर बकाया फिर भी सरकार गंभीर नही है।

उन्होंने कहा, अकेले गोंदिया जिले में करीब 550 करोड़ रुपये के देयक सरकार की ओर बकाया है। हमनें ये विकास कार्य बैंक से और साहूकारों से कर्ज लेकर पूरे किए पर आज 18 माह बीत गए सरकार लंबित देयक देने में कोताही बरत रही है जिससे ठेकेदार कर्ज बाजारू और चिंतित है।
ठेकेदारों ने कहा, सरकार ने लाडली बहन योजना शुरू कर ठेकेदारों को संकट में डाल दिया है। कामों के देयकों का भुगतान न होने से विकास कामों की रफ्तार थम गई है। अगर कुछ दिनों में हमें डिपॉजिट सिक्युरिटी रकम नहीं मिलती है तो हम आगामी 25 अगस्त से और तीव्र आंदोलन छेड़ेंगे।