भंडारा: डबल मर्डर हत्याकांड के 4 आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश पर हुई टिंकू और शशांक की हत्या

510 Views

 

क्राइम रिपोर्टर। 10 अगस्त

भंडारा. बीती रात भंडारा शहर के मुस्लिम लाइब्रेरी-मिस्कीन गार्डन रोड परिसर पर हुई दो युवकों की जघन्यतापूर्ण हत्या से पूरा भंडारा शहर दहल गया। आरोपियों ने इस घटना को बुरी तरिके से अंजाम दिया, जिससे दोनों युवकों की अस्पताल में उपचार पूर्व मौत हो गई।

इस हत्या में मृतक का नाम टिंकू (वसीम) खान और शशांक गजभिए के रूप में पहचान हुई।बताया गया कि ये हत्या किसी पुरानी रंजिश को लेकर हुई है। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने 8 घण्टों में पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

आरोपी घटना के दौरान रात करीब 9 से 10 बजे सिल्वर ग्रे रंग की मारुति ऑल्टो कार से आये थे। पुलिस के अनुसार आरोपी की संख्या चार थी। आरोपियों ने दोनों पर चाकू से दनादन वार किया और घटनास्थल से फरार हो गए।

पुलिस के पहुंचने तक घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई थी.

पुलिस ने इस दोहरे जघन्य हत्याकांड पर फरियादी मोहम्मद यासीन शेख (29), निवासी अशरफी नगर, तकिया वार्ड, भंडारा की भंडारा थाने में शिकायत दर्ज कराई की मृतक 1) वसीम उर्फ टिंकू फारुख खान (36), निवासी सौदागर मोहल्ला, भंडारा और 2) शशांक मनोहर गजभिये (25), निवासी भंडारा को मिस्कीन टैंक गार्डन के पास पुनम प्लाईवुड के सामने आरोपियों 1) साहिल साकिर शेख (23) और 2) फैजान साकिर शेख (25), दोनों निवासी बैरागी वाड़ा, भंडारा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

इस शिकायत पर भंडारा पुलिस ने अपराध क्रमांक 1070/2025, धारा 103, 352, 3(5) भा.न्या.सं. तथा सह धारा 4/25 भा.ह.का के तहत मामला दर्ज किया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी पुलिस अधीक्षक निलेश मोरे, सहायक पुलिस अधीक्षक (तुमसर एवं भंडारा उपविभाग) मयंक माधव के मार्गदर्शन में भंडारा थाने, स्थानीय अपराध शाखा व जिला विशेष शाखा की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल भंडारा भेजा, लेकिन इलाज से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 8 जांच टीम गठित किए गए.

डी.बी. पथक को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी नागपुर भाग गए है. वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर पथक नागपुर भेजा गया, जहां से मुख्य आरोपी साहिल साकिर शेख और फैजान साकिर शेख को हिरासत में लिया गया.

पूछताछ में उन्होंने अपने दो साथियों 3) प्रितम विलास मेश्राम, निवासी नांदोरा टोली, तहसील-भंडारा, और 4) आयुष मुन्ना दहिवले, निवासी पेट्रोल पंप ठाणा के साथ वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की, जिसके बाद इन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया.

इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक निलेश मोरे, सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक माधव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रशांत कुलकर्णी के मार्गदर्शन में भंडारा थाने, स्थानीय अपराध शाखा और जिला विशेष शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सराहनीय भूमिका निभाई. आगे की जांच पुलिस निरीक्षक उल्हास भुसारी कर रहे है.

Related posts