पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के जन्मदिन पर कल विविध कार्यक्रम आयोजित..

39 Views
गोंदिया। राकांपा नेता, पूर्व विधायक एवं गोंदिया जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र जैन का जन्मदिन कल 8 अगस्त को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एवं मित्र परिवार द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इस अवसर पर जिले व गोंदिया शहर में विविध कार्यक्रम के आयोजन के तहत गौमाता पूजन, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र शिविर, रोग निदान शिविर, वृक्षारोपण, फल वितरण एवं स्कूली विद्यार्थियों को साहित्य वितरण सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। साथ ही, गोंदिया शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
कल जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन सुबह 9.30 बजे एनएमडी कॉलेज परिसर में उपस्थित रहकर शुभचिंतकों की शुभकामनाएँ प्राप्त करेंगे।

Related posts