243 Views
गोंदिया में शासकीय कार्य के बिलों का भुगतान न होने पर ठेकेदार अशोक फुंडे की मौत, ठेकेदारों ने फुंडे की मौत का ठीकरा सरकार पर फोड़ा..
प्रतिनिधि। 31 जुलाई
गोंदिया : कल राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख, गोंदिया दौरे पर थे। देशमुख ने द्वारका लॉन में आयोजित पार्टी के बैठक कार्यक्रम के दौरान प्रेस को संबोधित कर उनके 9 अगस्त क्रांति दिवस से शुरू होने जा रहे मंडल यात्रा की जानकारी प्रदान की।
पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस दौरान राज्य में स्थापित भाजपा महायुति सरकार पर अनेक गंभीर आरोप लगाए। खासकर महिलाओं और किसानों और मंडल आयोग पर संबोधित किया। देशमुख ने कहा, राज्य की वर्तमान सरकार का खजाना खाली दिखाई दे रहा है, तभी राज्य में ठेकेदार लॉबी सरकार के विरुद्ध खड़ी दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा, राज्य सरकार पर बीते डेढ़ सालों में विविध विकास कामों को पूर्ण कर ठेकेदारों के करीब 90 हजार करोड़ रुपये के भुगतान लटके पड़े है, जिससे कर्ज के बोझ तले दबा ठेकेदार आत्महत्या करने पर मजबूर है।

अनिल देशमुख ने पत्र परिषद में कहा- बीते 22 जुलाई को सांगली के एक 35 वर्षीय ठेकेदार ने जलजीवन मिशन अंतर्गत किये गए कार्यो के 1 करोड़ 40 लाख रुपये के बिल शासन द्वारा नही मिलने पर आत्महत्या कर ली थी। ये बड़ी शोकांतिका की बात है।
अनिल देशमुख ने आगे बताया, राज्य सरकार ने चुनाव पूर्व लाडली बहनों को वादा किया था कि सरकार आने पर उनके खाते में 1500 की जगह 2100 रुपये भेजे जाएंगे, पर आज 9 माह बीत गए इस सरकार ने बहनों के साथ वादा खिलाफी की। इतना ही नही, इस सरकार ने चुनाव जीतने के लिए जितने भी आवेदन आये सबकों 1500 दिया। नतीजा ये रहा कि लाडली बहनों के नाम पर 14 हजार पुरुषों ने बहनों के नाम से पैसा खा गया। क्या ये सरकार की लापरवाही है या जानबूझकर किया गया कृत्य.? चुनाव जीतने भाजपा और उसकी महायुति ने गलत व्यवहार किया और जब सत्तासीन हुए तो 26 लाख महिलाओं के नाम लाडली बहन योजना से काट दिया।
अनिल देशमुख ने बताया कि, राज्य की इसी भाजपा सरकार ने 2024 में चुनाव के दौरान किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी कर सातबारा कोरा करने के वादे किए थे पर 9 माह बीत जाने के बावजूद कर्जमाफी नही हुई। धान खरीदी को लेकर सरकार की भूमिका उदासीन है। राज्य में किसानों को धान का भाव उचित नहीं मिलने, बोनस देने में ढिलाई बरतने से राज्य में 2 सालों में 6 हजार 126 किसानों ने आत्महत्या की है। इनमें 50 प्रतिशत किसान अकेले विदर्भ से है।
9 अगस्त से मंडल यात्रा..
अनिल देशमुख ने पत्रकारों को जानकारी दी कि, तत्कालीन वीपी सिंह सरकार के दौरान मंडल कमीशन आयोग लागू किया गया था। राज्य में शरद पवार ने मुख्यमंत्री रहते इसे लागू किया और ओबीसी को आरक्षण का हक़ अधिकार प्रदान किये। इन्हीं सब बातों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) आगामी 9 अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य पर मंडल यात्रा की शुरुआत नागपुर से करने जा रही है, जिसमें पक्ष के नेता शरद पवार खुद उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान पत्र परिषद में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के साथ पूर्व सांसद खुशाल बोपचे, एनसीपी (शरद पवार) जिलाध्यक्ष सौरभ रोकड़े, रविकांत (गुड्डू) बोपचे की उपस्थिति रही।
शासकीय कार्यो के बिलों का भुगतान न होने पर आमगांव के ठेकेदार अशोक फुंडे की मौत- ठेकेदारों ने लगाया आरोप
पिछले तीन-चार सालों से सरकारी कामों के बिलों का भुगतान सरकार के पाले में अटका हुआ है। नतीजतन, ठेकेदार खुद को कर्ज के बोझ तले दबा हुआ पा रहे हैं। ठेकेदारों का आरोप है कि बकाया भुगतान की परेशानी से उनकी जान जा रही है।

ठेकेदारों ने पत्र परिषद लेकर यह भी आरोप लगाया गया है कि ठेकेदार अशोक शंकरराव फुंडे की मृत्यु पिछले 3 वर्षों से मग्रारोहयो के तहत किए गए कुशल कार्य के लिए प्रदान की गई सामग्री के लिए पैसे का भुगतान न होने के कारण लगातार वित्तीय कठिनाई उठाने के कारण हुई।

ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार भुगतान रोककर ठेकेदारों को कर्ज के बोझ तले डाल रही है। पिछले तीन सालों से मग्रारोहयो योजना के तहत कुशल काम का भुगतान सरकार के पाले में अटका हुआ है। सरकार ने सिस्टम में धनराशि नहीं भेजी है। इसलिए ठेकेदार धन के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं।
कर्ज में डूबा ठेकेदार गंभीर आर्थिक संकट में है। आमगांव तालुका के ठेकेदार अशोक फुंडे पिछले तीन सालों से कुशल काम का भुगतान नहीं होने से वह लगातार परेशान रहते थे और इसी के चलते उन्हें दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। ठेकेदारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया है कि इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है।
आयोजित प्रेसवार्ता में ठेकेदार सिद्धार्थ डोंगरे, राजू नायडू, केदार येडे, अतुल चौहान, रंजीत पटेल, आफताब कुरेशी, राजू शेंडे, डॉ. हरिनखेड़े, मेंढे, राजू चाचने, उमेंद्र खोबरागड़े, संजू देशकर, धर्मराज पाथोड़े आदि उपस्थित थे.