गोंदिया: आज ORANGE, कल RED अलर्ट: अगले पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी…

2,651 Views
रिपोर्टर। 24 जुलाई
गोंदिया। पूरा जुलाई माह बारिश और तेज धूप की लुकाछिपी से सराबोर रहा। कभी हल्की बारिश तो कभी तेज बारिश। कभी तेज धूप तो कभी उमस। इतनी बारिश के बावजुद भी मौसम में कोई बदलाव दिखाई नहीं दे रहा। आज भी घरों में, ऑफिस में पंखे-कूलर और एसी निरंतर चल रहे है।
आज भारतीय मौसम विभाग ने मानसून के फिर सक्रिय होने की चेतावनी दी है। भारत के अनेक हिस्सों सहित विदर्भ के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
https://x.com/imdnagpur/status/1948291667439841513
विदर्भ के पूर्व हिस्सों के जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट जारी कर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही कल 25 जुलाई को गोंदिया जिले सहित चंद्रपुर, गडचिरोली और भंडारा जिले में रेड अलर्ट यानी भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मानसूनी बारिश की ये स्थिति 24 जुलाई से आगामी 28 जुलाई तक पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मानसूनी बारिश के निरंतर हल्के व भारी स्तर पर आने पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी-नालों में जलस्तर बढ़ गया है। ऑरेंज और रेड अलर्ट के तहत प्रशासन ने आम नागरिकों को नदी- नालों और तालाबों से दूर रहने की अपील की है।
प्रादेशिक मौसम विभाग की जानकारी अनुसार आज ऑरेंज अलर्ट, 25 जुलाई को रेड अलर्ट, 26, ऑरेंज और 27, 28 को येलो अलर्ट जारी कर पांच दिनों तक बारिश की संभावना व्यक्त की है।

Related posts