मध्य प्रदेश में सम्मानित हुए भंडारा के रक्तरत्न प्रितम राजाभोज

506 Views

 

भंडारा। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिल्हे के होटल शीतल पैलेस मे सहस्त्रबाहु फाउडेशन एवम वेलफेयर सोसाइटी बालाघाट द्वारा सम्मान समारोह एवम करियर गाइडेंस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता रक्तरत्न प्रितमकुमार रामरतन राजाभोज इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भंडारा इन्हे उत्कृष्ठ समाजकार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री प्रदीप (गुड्डा) जायस्वाल, पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल धूवारे, मनीष शिवहरे, नरेंद्र धुवारे, श्रीमती निशि पशिने, सुमित चौरे, कमलेश पालेवाल, सतीश पशिने, संदीप सोनगडे, संतोष धूवारे, तुषार पशिने, संतोष जयस्वाल, लिकेश सेवाईवार, प्रतिक चौरावर, संतोष गंगाभोज, संतोष पिपलवार, अभिषेक डहाके आदि बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

Related posts