GONDIA: पूर्व मंत्री बडोले के एसेंबली में उठाएं सरकारी अस्पताल ब्लड सेपरेशन यूनिट के मुद्दे पर थैलेसीमिया परिवार ने माना आभार..

128 Views
गोंदिया। 20 जुलाई
जिले के एकमात्र महिला जिला अस्पताल में चल रही अकर्मण्यता, लापरवाही और महिला मरीजों को हो रही परेशानियों को लेकर हाल ही में मोरगाँव अर्जुनी से विधायक व राज्य के पूर्व केबिनेट मंत्री राजकुमार बडोले ने ये मुद्दा विधानसभा में उठाकर स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने सरकार से गुहार लगाई थी।
बडोले ने इतना ही नहीं, लचर स्थिति में चल रहे सोनोग्राफी यूनिट और बंद ब्लड सेपरेशन यूनिट को पुनः शुरू करने की मांग की थी। इसके अलावा सभी जांच सरकारी अस्पताल में मुफ्त करने का मुद्दा भी रखा था।
इस मामले पर राज्य के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रिफ ने पूर्व मंत्री के मांग पर सदन पर उत्तर देते हुए आश्वस्त किया कि वे स्वयं गंगाबाई ब्लड बैंक का दौरा कर सेपरेशन यूनिट का निरीक्षण करेंगे और इसे शीघ्र प्रारंभ करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले के इस महत्वपूर्ण जनहित के मुद्दे पर आवाज उठाने पर कृतज्ञता व्यक्त करते हुए गोंदिया थैलेसीमिया परिवार के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनके सड़क अर्जुनी स्थित निवास पर भेंट कर उनसे ब्लड बैंक के विषय में चर्चा की व श्री बडोले को शाल ओढ़ाकर एवं विद्या पत्ती का पौधा भेंटकर उनका आभार व्यक्त किया।
इस प्रतिनिधिमंडल में दिलीप गलानी, प्रवीण हालानी, महेश भेंडारकर एवं विनोद (गुड्डू) चांदवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के हित में यह प्रयास निश्चित ही एक सकारात्मक परिवर्तन की ओर बढ़ता कदम है, जिससे असंख्य जरूरतमंद परिवारों को राहत मिलेगी।

Related posts