26 Views
क्राइम रिपोर्टर। 12 जुलाई
भंडारा। साकोली शहर के सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल में 17 वर्षीय नाबालिक लडकी को सोनोग्राफी करने के बहाने से अनैतिक कृत्य करने की घटना 9 जुलाई को घटित हुई.
नाबालिक पिड़ीता साकोली के श्याम हॉस्पिटल में उपचार के लिए दाखिल हुई थी. डॉक्टर देवेश अग्रवाल ने सोनोग्राफी के लिये पीडिता को कक्ष में बुलाया और आधा घंटा एकांत वास में रखते हुए उसके साथ अश्लील कृत्य करने का आरोप पीडिता के माता ने बताया है.
इस दरमियान नर्स और माता को बहार बैठा दिया गया. तक्रार के अनुसार डॉक्टर के विरुद्ध पास्को सहित विविध कलम अनुसार गुन्हा दाखल किया गया.
पीडिता पर हुए शारीरिक अनैतिक कृत्य की घटना माता-पिता को बताने के बाद पीडिता के परिवार ने साकोली पोलीस स्टेशन में घटना की रिपोर्ट दर्ज की. पोलीस के अनुसार आरोपी डॉक्टर देवेश अग्रवाल अबतक फरार बताया गया है.
फिर्यादी महिला की तक्रार के अनुसार पीडित नाबालिक लडकी फरवरी 2025 में पॅनिक अटॅक से पीडित थी .इसी उपचार के लिए श्याम हॉस्पिटल में ९ जुलै सुबह १० बजे डॉक्टर देवेश अग्रवाल से उपचार के लिए दाखील की गई थी. डॉक्टर के अनुसार सोनोग्राफी अति आवश्यक कहा गया ,तथा सोनाग्रफी तत्काल निकालने की सलाह दी गई. सोनोग्राफी कक्ष मे करीबन आधा घंटा एकांत में पीडिता से शारीरिक अनैतिक कृत डॉक्टर द्वारा किया गया. तथा हाथ पकड कर पीडिता का मोबाइल नंबर लिया .घटीत घटना की जानकारी अन्य किसी को ना देने के लिये धमकाया भी गया.पर स्वयम् पर घटित घटना की जानकारी पीडिता ने हॉस्पिटल से बाहर निकल कर अपनी माता को बताया. इस के पहिले डॉक्टर देवेश अग्रवाल ने पिडीता को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी.
संपूर्ण घटना पीडित नाबालिग लडकी ने अपने पिता को शाम को घर जाकर विस्तृत जानकारी दी. माता पिता द्वारा बेटी के साथ हुए अत्याचार के विरुद्ध साकोली पोलीस स्टेशन में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
साकोली पुलिस ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल गुन्हा दाखल किया . आरोपी डॉक्टर देवेश अग्रवाल उम्र ४५ साकोली के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 अंतर्गत पास्को तथा अनुसूचित जनजाती तथा विविध कलम नुसार गुन्हा दाखल किया है. पोलीस के अनुसार इस दरम्यान आरोपी डॉक्टर साकोली से फरार बताया जा रहा है जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।