गोंदिया: 30 घंटे भारी बारिश से सराबोर हुआ शहर, गटर लाइन के अधूरे कार्य से सड़कों का सत्यानाश

739 Views
प्रतिनिधि। 8 जुलाई
गोंदिया। पिछले 30 घंटे से जारी भारी बारिश से गोंदिया शहर बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। शहर के अनेक निचले क्षेत्रों में पानी का जमाव होने से सड़के नालियों और नालों में तब्दील हो गई है।
गौरतलब हो कि 7 जुलाई को भारतीय मौसम विभाग ने गोंदिया जिले को रेड अलर्ट में घोषित किया था। पिछले 30 घंटो से बारिश नॉन स्टॉप हल्की और जोरदार स्वरूप में आ रही है। आज मौसम विभाग ने भले येलो अलर्ट जारी किया हो पर बारिश की रफ्तार झमाझम है।
बारिश के निरंतर आने से शासकीय मेडिकल कॉलेज परिसर, गणेश नगर, शास्त्री वार्ड, बाजार क्षेत्र, शंकर चौक, श्री टॉकीज चौक, रेलवे स्टेशन रोड, पुराना बस स्टैंड रोड, नेहरू चौक, सिविल लाइन सहित शहर के आसपास के अनेक हिस्सो में पानी का जमाव होने से सड़कें पानी में तब्दील हो गई है।
भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी। वहीं बहते हुए नालों को पार करने से रोकने हेतु एहतियात बरतने की अपील की है।

गटर लाइन के कार्य से सड़के बदहाल,  गड्ढे में कार फंसी

उत्तरी क्षेत्र में शुरू भूमिगत गटर लाइन के अधूरे कार्य से सड़कों की हालत बदहाल हो गई है। सड़के गड्ढों में तब्दील होने से आवाजाही हेतु आम नागरिक भारी मुसीबतों का सामना कर रहा है। पाल चौक सड़क, रामनगर स्कूल समीप सड़क, सिंग्लटोली सड़क, परमात्मा एक नगर, रेलटोली परिसर आदि का सत्यानाश हो गया है। बारिश में भरण भरने के बाद भी सड़क भयावह रूप में दिखायी दे रही है। 
आज सिंग्लटोली परिसर में भारी बारिश के पानी जमाव से कार चालक को गटर लाइन का गड्ढा नजर नही आया जिससे कार गड्ढे जा फंसी। ऐसी घटना कभी भी बड़ा विकराल रूप ले सकती है। आम नागरिक ने बारिश रुकते ही सड़को की तत्काल मरम्मत और बारिश के सीजन तक काम नही करने की अपील प्रशासन से की है।

Related posts