1,098 Views
रिपोर्टर। 7 जुलाई
गोंदिया। पिछले 3-4 दिनों से जारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी-नालों में जलस्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट सूचना जारी की है जिसमें आज और कल यानी 7-8 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश के संकेत दिए है।
मौसम विभाग के सूचना के तहत 7 और 8 को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट का मतलब अत्यधिक भारी बारिश की संभावना। ऐसे में आम नागरिकों को नदी- नालों और तालाबों से दूर रहना चाहिए। आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले अन्यथा बाहर जाना टाले।
प्रादेशिक मौसम विभाग ने 7 दिनों तक बारिश की संभावना व्यक्त की है। इनमें आज और कल ऑरेंज अलर्ट एवं 9 जूलाई को येलो अलर्ट की चेतावनी दी है। 10 और 11 जुलाई को भी बहोत स्थानों पर बारिश के संकेत दिए है।
पूरे विदर्भ सहित अन्य स्थानों पर एवं मध्यप्रदेश के सटे जिलों में भी जारी बारिश के चलते नदी नालों का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। ऐसे में सावधानी बरतते हुए हमें नदी नालों के समीप जाने से बचना चाहिए।