226 Views
प्रतिनिधि। 04 जून
गोंदिया। शहर के फुलचुर स्थित होपहार्ट हॉस्पिटल में शारीरिक जांच के लिए आये एक मरीज को अचानक तीव्र दिल का दौरा पड़ गया, जिससे वह बेहोशी अवस्था में चला गया। इस बात की खबर जैसी ही हॉस्पिटल के हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमेश गायधने को लगी, उन्होंने तत्काल उस मरीज को CPR देकर व DC शॉक देकर उसे नई जिंदगी देने का कार्य कर इंसानियत का धर्म निभाया।
होपहार्ट हॉस्पिटल के हॄदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमेश गायधने ने बताया कि, मरीज को तेजगति का दिल का दौरा पड़ा था, जिससे वो बेहोशी में चला गया था। बिना समय गवाएं उसे तत्काल CPR दिया गया और DC शॉक देकर उसे स्थिर किया किया। फिलहाल मरीज पर आगे की जांच जारी है।
विशेष है कि CPR यानी कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन यह एक जीवन रक्षक तकनीक है जिसका उपयोग कार्डियक अरेस्ट के दौरान रक्त और ऑक्सीजन को मस्तिष्क और महत्वपूर्ण अंगों तक पहुँचाने के लिए किया जाता है।
इसी तरह DC शॉक यानी डिफिब्रिलेशन, पल्सेस वेंट्रिकुलर टेचीकार्डिया को रोकने और सामान्य हॄदय ताल को फिर से शुरू करने के लिए एक विद्युत प्रवाह देना शामिल है। अगर तुरंत मरीज पर ये प्रक्रिया की गई तो दिल के दौरा पड़ने वाले व्यक्ति को बचाया जा सकता है। डॉ. प्रमेश गायधने ने भी वहीं कार्य कर मरीज को पुनः स्थिर करने का सफलतम प्रयास किया।