सहकार में संचालकों की संख्या हुई 12,  निर्दलीय जीत दर्ज करने वाले अजय(बाळा) हलमारे ने दिया समर्थन..

922 Views
प्रतिनिधि। 01 जुलाई
गोंदिया। कल संपन्न हुए गोंदिया डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक चुनाव में एनसीपी-भाजपा युति की सहकार पैनल को बहुमत प्राप्त हुआ। यहां सहकार के 11 संचालक निर्वाचीत हुए, जबकि कांग्रेस की परिवर्तन पैनल के 7 संचालक निर्वाचीत हुए।
इस चुनाव में दो संचालक निर्दलीय निर्वाचीत हुए थे। इनमें दूध संघ गट से पंकज यादव एवं मत्स्य पालन संस्था गट से अजय (बाळा) हलमारे ने दोनों पैनल के उम्मीदवारों को शिकस्त देकर जीत का सेहरा पहना था।
मत्स्य संस्था गट से निर्वाचीत अजय (बाळा) हलमारे ने आज बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं सहकार पैनल के मुख्य नेता और निर्वाचीत संचालक राजेन्द्र जैन से भेंट कर अपना समर्थन सहकार पैनल को जाहिर किया।
राजेन्द्र जैन ने अजय हलमारे के सहकार पैनल को समर्थन जाहिर करने पर उनका अभिनंदन व्यक्त किया। ऐसे में सहकार में संचालकों की संख्या अब 12 हो गई है।

Related posts