गोंदिया: आम आदमी पार्टी का दिल्ली किसान आंदोलन को समर्थन, कहा-केंद्र सरकार किसानों की मांगें पूर्ण करें

292 Views

गोंदिया: आम आदमी पार्टी का दिल्ली किसान आंदोलन को समर्थन, कहा-केंद्र सरकार किसानों की मांगें पूर्ण करें

हकीक़त न्यूज।
गोंदिया। हरियाणा और पंजाब के किसानों द्वारा केंद्र सरकार के किसान विरोधी कृषि विधेयक के खिलाफ  दिल्ली में कुछ कर जाने, व उनके आंदोलन को कुचलने हेतु केंद्र द्वारा गलत कदम उठाने पर पूरे देश के किसान अब एक हो रहे है। ये आंदोलन अब अंतराष्ट्रीय स्तर पर गर्मा गया है। कई राज्यो से किसानों को समर्थन मिल रहा है वही आम आदमी पार्टी किसानों के हित मे आगे आयी है।
   गोंदिया जिला आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इस आंदोलन को सही ठहराते हुए अपना समर्थन दर्शाया है। आप ने कहा, किसानों की मांगें जायज है। केंद्र सरकार ने इस विधेयक को वापस लेकर किसानों की मांगें मानने हेतु बातचीत करनी चाहिए।
   आप के नेताओ ने आज गोंदिया के निवासी उपजिलाधिकारी को भारत सरकार के नाम एक निवेदन सौपकर किसानों की मांगें मानने का अनुरोध किया।
   निवेदन देते समय आप के विदर्भ कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी, जिलाध्यक्ष उमेश दमाहे, नरेंद्र गजभिये, मिलन चौधरी, अरुण बन्नाटे आदि का समावेश रहा।

Related posts