NAGPUR: खुश्बूदार “चिन्नौर धान” को ख्याति दिलाने सांसद पडोले प्रयासरत, केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान से की मुलाकात..

125 Views

सांसद डॉ. पडोले ने आधुनिक राइस मिल की स्थापना के लिए की केंद्र सरकार से मांग..

नागपुर। भंडारा-गोंदिया और पड़ोसी बालाघाट क्षेत्र में बड़े पैमाने पर उगाए जाने वाले खुशबूदार और स्वादिष्ट चिन्नौर धान को अब देश-विदेश में पहचान मिलने की उम्मीद है। इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए भंडारा-गोंदिया के सांसद डॉ. प्रशांत यादवरावजी पडोले ने आज नागपुर में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र सौंपकर इस क्षेत्र में केंद्र सरकार की सहायता से आधुनिक राइस मिल स्थापित करने की मांग की है।
सांसद डॉ. पडोले ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि भंडारा, गोंदिया और बालाघाट में चिन्नौर धान की खेती बड़े पैमाने पर होती है, लेकिन यहां इसकी पिसाई की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण किसान मजबूर होकर कम दामों में व्यापारियों को धान बेच देते हैं, जो इसे बाहर पिसवाकर अधिक मुनाफा कमाते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय स्तर पर राइस मिल की सुविधा उपलब्ध हो, तो किसानों को उचित मूल्य मिलेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और चिन्नौर चावल को वैश्विक बाजार में पहचान मिलेगी।
डॉ. पडोले ने केंद्र सरकार से मांग की है कि प्रधानमंत्री कृषि सम्पदा योजना या प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना के तहत इस राइस मिल को मंजूरी दी जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए ज़रूरी जमीन, किसान समूह और स्थानीय सहयोग पहले से ही उपलब्ध है।
यह प्रस्ताव किसानों की आय दोगुनी करने के साथ-साथ क्षेत्र के कृषि विकास को भी गति देगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि केंद्र सरकार इस पहल को कितनी जल्दी मंजूरी देती है।

Related posts