176 Views
पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते हुआ राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश..
गोंदिया। 15 मई
जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद प्रफुल्ल पटेल के निरंतर जमीनी स्तर से जुड़ाव, उनकी लोकप्रियता और कार्यो को देख अनेकों राजनीतिक दलों के लोगों का झुकाव प्रफुल्ल पटेल की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। सांसद पटेल की इसी लोकप्रियता को देख आज सालेकसा के अनेकों शिंदे गुट के शिवसैनिकों ने शिवसेना को छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया।

गौरतलब है कि आमगांव-देवरी के पूर्व कांग्रेसी विधायक सहसराम कोरोटे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में देवरी में शिवसेना प्रवेश किया था। पर कोरोटे के शिवसेना प्रवेश के बाद से पक्ष में बढ़ोत्तरी नही देखी गई। उल्टा आज शिवसेना के जिला समन्वयक डॉ. हीरालाल साठवने, ओबीसी आघाडी के बाजीराव तरोने, तालुका संयोजक किसन रहांगडाले सहित अनेक दिग्गज शिवसैनिकों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश किया।
शिवसैनिकों का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते पार्टी के रेलटोली कार्यालय में पक्ष दुपट्टा और पुष्प गुच्छ देकर किया गया। वही सालेकसा में पक्ष को बड़ी मजबूती मिलने का विश्वास व्यक्त किया।
प्रवेश करने वाले अन्य शिवसैनिकों में, सुरेश कुंभरे अध्यक्ष संघर्ष वाहन चालक, झनकसिंग नागपुरे संघटक वाहतूक संघटना, सोनू दसरीया विभाग प्रमुख शिवसेना एवं अन्य कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही जिन्होंने पक्ष प्रवेश किया।
पक्ष प्रवेश के कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के साथ डॉ अजय उमाटे, बृजभूषण बैस, राजू एन जैन, नानू मुदलियार, केतन तुरकर, सोमेश रहांगडाले, पदमलाल चौरीवार, शैलेश वासनिक, रौनक ठाकूर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।