JCI सीनियर सिटीजन वॉकथान सम्पन्न, बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने दर्ज करायी उपस्थिति..

382 Views

 

गोंदिया: जेसीआई एल्युमिनी क्लब द्वारा रविवार को सुभाष गार्डन में आयोजित वरिष्ठ नागरिक वॉकथॉन का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। वॉकथॉन में बड़ी संख्या मे वरिष्ठ नागरिकगण सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी पुरुषोत्तम मोदी थे, जिन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और वॉकथॉन विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।

पुरुष वर्ग में श्री दामोदर बडवाईक, श्री पी. डी. पानसे, श्री चंद्रकांत गौतम, श्री किशोर होतचंदानी व महिला वर्ग में श्रीमती कुसुम जायसवाल, श्रीमती साधना अरोड़ा विजयी रहे.

सर्वश्री के.डी. अरोड़ा, अक्षय जैन, पदम लनिया, सतीश रायकवार, डॉ. बाबूलाल चौधरी, सतीश रायकवार, पुरुषोत्तम बावनकर, खैमराज गौड़े, पुरुषोत्तम भेलावे, राजेंद्र सातभाई इत्यादि वरिष्ठ नागरिकगण प्रमुखता से वॉकथॉन मे सहभागी हुए. वरिष्ठ नागरिक श्री के.डी. अरोड़ा ने अपनी शानदार मिमिक्री से उपस्थितो को खूब हसाया.


जेसीआई एल्युमनी क्लब की आँचल उपाध्यक्षा ऐड. कीर्ति आहूजा की प्रमुख उपस्थिति मे सम्पन्न इस कार्यक्रम का संचालन जेसी वासुदेव रामटेककर नें, प्रस्तावना जेसी भूमी वतवानी व आभार जेसी सारिका ढोमने नें माना.

वॉकथॉन की सफलता हेतु बलवान ग्रुप के प्रशिक्षक श्री योगेश डोडवानी, वरिष्ठ नागरिक श्री नरेश खेता, मुन्ना उपाध्याय, शंकर सोनी, पंकज शिवनकर, श्रीमती श्रद्धा बोरीकर, शंकर पाठक गार्डन के प्रभारी श्री महेश कठाने, कर्मचारी श्री सतीश गौर का विशेष योगदान रहा।

Related posts