834 Views
क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के नेतृत्व में गोंदिया जिला पुलिस धमाकेदार कार्रवाई कर अवैध धंधा पर शिकंजा कस रही है। कल रात पुलिस के क्राइम ब्रांच पथक ने पेट्रोलिंग के दौरान गुपचुप तरीके से निर्मित हो रही नकली अंग्रेजी शराब के अड्डे पर छापा मार कार्रवाई कर लाखों का जखीरा बरामद किया है।
जानकारी के तहत स्थानिक अपराध शाखा(लोकल क्राइम ब्रांच) की टीम अवैध धंधों पर लगाम कसने मिले पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कल 28 अप्रैल की रात रामनगर थाना क्षेत्र और शहर थाना क्षेत्र के परिसर में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भागवतटोला के खेत परिसर में- धर्मेंद्र डहारे निवासी ढाकनी ये अपने अन्य साथियों के साथ एक पक्के मकान के भीतर नकली अंग्रेजी शराब बनाने का अड्डा चला रहा है। ये खबर मिलते ही लोकल क्राइम ब्रांच हरकत में आयी और वरिष्ठों को सूचित कर उक्त ठिकाने पर कार्रवाई हेतु रवाना हुई।
क्राइम ब्रांच की टीम ने रात्रि 12.30 बजे ले दौरान भागवत टोला के उस ठिकाने पर धावा बोला और छापामार कार्रवाई कर नकली अंग्रेजी शराब निर्माण में प्रयोग होने वाले सामान सहित 3 व्यक्तियों को धर दबोचा।
पुलिस टीम ने उक्त नकली शराब अड्डे से नकली शराब के लिए इस्तेमाल होने वाले स्पिरीट, खाली बॉटल, डुप्लिकेट लेबल, विविध रंग के चॉकलेटी फ्लेवर, 4 मोटर सायकल, प्लास्टिक कॅन, ड्रम, बनावटी इंग्लिश शराब, टिल्लू पंप, व शराब निर्मिती के लिए अन्य सामग्री ऐसा कुल 5 लाख 88 हजार 260 रुपये का सामान आरोपियों के पास से बरामद किया।
पकड़े गए आरोपियों में 1) हंसराज सुखचंद मस्करे उम्र 49 वर्ष निवासी ढाकणी, 2) जितेंद्र गोधनलाल नागपुरे उम्र 36 वर्ष निवासी- ढाकणी, 3) गुलाब किसन वाढवे उम्र 40 वर्ष निवासी ओझीटोला को गिरफ्तार किया जबकि फरार आरोपी धर्मेंद्र डहारे निवासी ढाकणी व अन्य के विरुद्ध रामनगर पुलिस थाने में महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम 1949 की धारा 65 अ, ब ,क ,ड, ई , 83, 108 सह कलम 123 भारतीय न्याय संहिता अन्वये सरतर्फे शिकायत कर्ता – पोउपनि शरद सैदाने की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया।
ये कारवाई पोलीस अधीक्षक गोंदिया गोरख भामरे, अप्पर पोलीस अधीक्षक नित्यानंद झा, के निर्देश पर व उपविभागीय पोलीस अधिकारी उपविभाग गोंदिया रोहिणी बनकर के मार्गदर्शन में स्थानिय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे, के नेतृत्व में सपोनी धीरज राजूरकर, पोउपनि शरद सैदाने, अंमलदार राजेंद्र मिश्रा, महेश मेहर, भुवन देशमुख, सुजित हलमारे प्रकाश गायधने , इंद्रजीत बिसेन, सुबोध बीसेन, दुर्गेश तिवारी, घनश्याम कुंभलवार, राम खंदारे लक्ष्मण बंजार ने की।