गोंदिया: पहलगाम आतंकी हमले पर शिवसेना का निषेध, कहा मृतकों को मिले शहीद का दर्जा..

141 Views

 

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे सहित अनेक शिवसैनिकों ने मोर्चा निकालकर जताया निषेध, की नारेबाजी..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना हमले पर शिवसेना आक्रामक होकर सरकार से आतंकियों को चुन चुनकर ढेर करने की मांग कर रही है।

शिवसेना ने आज गोंदिया शहर के इसरका मार्केट चौक से निषेध मोर्चा निकालकर गोयल चौक, सब्जी मंडी में रैली निकालकर नारेबाजी की और इस हमले की कड़ी शब्दो मे निंदा कर इसका निषेध जताया।

जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने कहा कि, हमलें में धर्म पूछकर हिंदुओं को मारा गया। हम सरकार से मांग करते है कि सभी मृतक हिंदुओं को शहीदों का दर्जा दिया जाए।

गोंदिया शहर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान श्री शिवहरे ने कहा, कि आतंकी हमले में मारे गए सभी हिंदू भाइयों को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। धर्म पूछ कर उनकी हत्या किए जाने की घटना बहुत ही शर्मनाक व कायराना है। गौर हो कि पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के सबसे ज्यादा छह टूरिस्ट की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि सरकार 26 शहीदों का बदला आतंकवादियों को चुन चुनकर मार कर देश के 140 करोड़ देशवासियों को जल्द से जल्द खबर दे।

इस निषेध प्रदर्शन के दौरान शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे, गोलू डोहरे उपजिला प्रमुख, उपेंद्र लांजेवार शहर प्रमुख, कुलदीप रिणायत तालुका प्रमुख, रवि ठकरानी जिला संघटक, संदीप आसटकर, श्रीनु सानपाला, राकेश शुक्ला, धनुष लिल्हारे, पृथ्वी सांडेकर, राजू नागरिकर, विजय मोहनकर, विक्की चौरे, विशाल भूते, अनमोल ठाकुर, संजू गायधाने, राजू सोनवाने, दिलीप फाये, मनीष मेश्राम, राजू देसकर, दयालु सहारे, रोहित भारद्वाज, कुलदीप रियायत, हर्ष इमला, शिरीष तांडेकर, रिदम शर्मा, नमन अग्रवाल, युवराज भाटिया, चिराग नागले, किसन नागवानी, भीकू मात्रे आदि सहित अनेक शिवसैनिकों की मौजूदगी रही।

Related posts