पहलगाम आतंकी हमला: गोंदिया में विरोध कर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने उठायी आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की…

299 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया: जम्मू-कश्मीर घाटी के पहलगाम में कल 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने एक पर्यटक स्थल पर कायराना हमला किया। इस हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई। इस घटना की पूरे देश में निंदा हो रही है। आज सुबह जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से इस घटना के विरोध में रेलटोली एनसीपी भवन से सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा तक विरोध मार्च निकाला गया। आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में 27 पर्यटक मारे गए। यह कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला है। देश के नेता प्रफुल्ल पटेल, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने इस हमले की कड़ी निंदा कर विरोध जताया। आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए रेलटोली स्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भवन में दो मिनट का मौन रखा गया। पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के नेतृत्व में अखंड भारत के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा तक विरोध मार्च निकाला गया। इसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने इस कायराना हमले की निंदा करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भारत सरकार से की है।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सर्वश्री राजेंद्र जैन, विनोद हरिनखेड़े, देवेन्द्रनाथ चौबे, अशोक सहारे, नानू मुदलियार, केतन तुरकर, राजू एन जैन, दिनेश अग्रवाल, प्रेम जयसवाल, माधुरी नासरे, निर्मला मिश्रा, विनीत सहारे, हेमन्त पंधरे, छोटू पंचबुद्धे, नीरज उपवंशी, अखिलेश सेठ, पूजा उपवंशी, आशा पाटिल, कुंदा दोनोडे, रुचिता चौहान, अनिता चौरवार, दीपा काशीवार, मोनिका सोनवणे, आनंद ठाकुर, कैलाश यादव, अनुज जयसवाल, प्रवीण बैस, झनकलाल ढेकवार, मृत्युंजय सिंह, हरगोविंद चौरसिया, जिमी गुप्ता, लखन बहेलिया, सौरभ जयसवाल, रवि रामटेक्कर, संजीव राय, राजेश वर्मा, मयूर दरबार, चंचल चौबे, विनायक शर्मा, नागों बंसोड़, रमेश कुरील, करण टेकाम, संजू शेंडे, दुलीराम भाकरे, अशोक गौतम, सुरेश कावड़े, शैलेश वासनिक, सुनील पटले, अशोक ब्राह्मणकर, राजू गायधने, रामू चुटे, सयाराम भेलावे, सतीश बिसेन, पंकज चौधरी, राज शुक्ला, तुषार उके, प्रदीप लांजेवार, योगेश दर्वे, प्रशांत सोनपुरे, लव माटे, कपिल बावनथड़े, दीपक मूलचंदानी, सुनील डुंबानी, श्रेयश खोबरागड़े, आकाश वाडवे, मोंटी सुखदेव, मुकेश भोयर, संदीप पटले, रोहित माने, प्रमोद उके, संदेश चौरे, शाहिल नागभीरे, भूषण पाटिल, अमन घोड़ीचोर, रमाकांत मेश्राम, अमित चौहान, संजीव बापट, सचिन अवस्थी, रौनक ठाकुर, जगन्नाथ ठाकरे, प्रेमलाल भेलावे, कुणाल बावनथड़े, प्रमोद कोसरकर, वामन गेडाम, नरेंद्र बेल्गे सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts