क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। जिले से गुजरने वाले मुंबई-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 6 पर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर सिरपुर स्थित देवरी आरटीओ चेक पोस्ट पर कार्यरत सहायक परिवहन अधिकारी खैरनार को नासिक से आई भ्रष्टाचार निरोधक विभाग (एसीबी) की टीम द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने की जानकारी सामने आयी है।
यह कार्रवाई सुबह 8 बजे के दौरान की जाने की जानकारी है। जानकारी के अनुसार, लगातार मिलती शिकायतों के चलते यह कार्रवाई होना बताया गया है। वाहन चालकों ने नासिक एसीबी से शिकायत की थी कि गोंदिया जिले के देवरी/सिरपुर चेक पोस्ट पर ट्रकों के चालकों से अवैध वसूली की जा रही है।
नासिक एसीबी के अधिकारीयों ने इस घटना के तह तक जाने व रिश्वत के मामले पर रंगे हाथ गिरफ्तारी हेतु स्वयं ट्रेलर के चालक के रूप में ट्रक पर सवार हो कर देवरी चेक पोस्ट पर आए।
देवरी चेक पोस्ट पर पहुंचते ही उन्होंने देखा कि कोई भी कारण न होते हुए एंट्री देने की बात सामने आई। चेक पोस्ट पर उपस्थित लोगों ने कहा, 500 रुपये देने होंगे। जब उनसे पैसे मांगे गए तो वे पैसे देने के लिए कार्यालय की खिड़की के पास बने काउंटर पर गए। और यही पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बताया गया है कि कार्रवाई करते हुए सहायक परिवहन अधिकारी योगेश गोविंद खैरनार उम्र 46 और दो अन्य को हिरासत में लिया गया है।
हिरासत में लेने के बाद नाशिक एसीबी टीम ने देवरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर उनके सुपुर्द कर दिया।
ये कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक शर्मिष्ठा घारगे-वालावलकर नाशिक के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक एसीबी नाशिक संदीप घुगे, पुलिस हवलदार गणेश निंबालकर, सिपाही नितिन नेटारे ने की।