1,363 Views
अगर कैंप में बेहतर प्रतिसाद मिला तो सप्ताह में 3 दिन लगेंगा पासपोर्ट मोबाइल कैंप..
गोंदिया,(8एप्रिल)। महाराष्ट्र के अंतिम छोर के जिले गोंदिया में भले ही अंतराष्ट्रीय दर्जे का हवाई अड्डा हैं, पर जिला बनने के वर्षों बाद भी यहां पासपोर्ट ऑफिस नही है। अनेक वर्षों से नागरिक पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया हेतु नागपूर आवागमन करते है और परेशानिया झेलते है।
पासपोर्ट ऑफिस को लेकर गोंदिया के नागरिक अनेक बार इसकी मांग मंत्री, सांसद और वरिष्ठ नेताओं से करते आये है पर इसका समाधान नही हो पाया। अब पासपोर्ट ऑफिस की दखल से गोंदिया में कैम्प लेने की शुरुआत से उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है।

आज 8 अप्रैल 2025 को एक प्रेस विज्ञप्ति पुलिस विभाग के माध्यम से प्रेस को प्राप्त हुई है।प्रेस विज्ञप्ति में गोंदिया जिले से पासपोर्ट आवेदकों के लिए खुशी की खबर है। अब पासपोर्ट के लिए नागपुर जाने की जरूरत नही, खुद पासपोर्ट ऑफिस उनके द्वार आ रहा है।
पासपोर्ट सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पारपत्र कार्यालय, नागपुर दवारा तथा पोस्ट मास्टर जनरल, नागपुर के अधीनस्थ में दिनांक 11.04.2025 (शुक्रवार) को हैड़ पोस्ट ऑफिस, गोंदिया-441601 में पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का आयोजन प्रायोगिक तौर पर एक दिन के लिए किया जा रहा है। इस एक दिवसीय कैंप के लिए 20 अप्वाइंटमेंट आनलाइन बुकिंग शीघ्र ही जारी किए जाएंगे। अगर इस कैम्प को सफलता मिलती है तो, इसके बाद आने वाले प्रत्येक सप्ताह में तीन दिवस- सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का आयोजन हेड पोस्ट ऑफिस, गोंदिया-441601 में किया जाएगा।
इस कैम्प में नए(Fresh) एवं पुननिर्गमन (Re-lssue) श्रेणी के ऑनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस कैम्प में तत्काल श्रेणी, पीसीसी हेतु आवेदन तथा किसी अन्य कारण अथवा दस्तावेज़ की कमी की कारण पहले से रुके हुये(On hold) आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।
आनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए आवेदक कृपया अधिकृत वैबसाइट www.passportindia.gov.in का होम पेज देखें। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन भरकर, निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट मोबाइल वैन के लिए “हैड़ पोस्ट ऑफिस, गोंदिया” के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं उनकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर जांच हेतु तथा फोटो, उँगलियों के निशान देने के लिए उपस्थित होना होगा ।
जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदकों को सलाह दी जाती है की वे उपरोक्त लिखित वैबसाइट के होम पेज पर जाकर “आवेदन करने से पहले” (Before You
Apply) भाग तथा उसके अंतर्गत लिखित दस्तावेज़ सलाहकार (Document Advisor) तथा अन्य विभिन्न लिंक का अवलोकन करें।