गोंदिया: यातायात में रोड़ा बन रहे रेलटोली मालधक्का को शहर से बाहर ले जाएं- Ex MLA राजेन्द्र जैन

486 Views

डीआरएम गुप्ता से भेंट कर रेलवे स्टेशन संबंधित अनेक गंभीर विषयों पर चर्चा..

गोंदिया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (डीआरएम) डी.बी. गुप्ता ने आज शनिवार (5 तारीख) को गोंदिया रेल्वे स्टेशन का दौरा किया। वे गोंदिया रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जारी आधुनिकीकरण कार्यो की समीक्षा करने हेतु आये थे।
उनके इस दौरे के दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने उनसे मुलाकात कर शहर के उत्तरी दिशा के रेलटोली क्षेत्र में स्थित मालधक्का (गोदाम) को शहर से बाहर ले जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न मांगों का एक वक्तव्य प्रस्तुत करके अपनी समस्याओं की ओर भी ध्यान आकर्षित किया।
श्री जैन ने चर्चा के दौरान बताया कि, रेलटोली क्षेत्र में रेलवे माल यातायात के कारण इस क्षेत्र में हमेशा यातायात की भीड़ रहती है। लोडेड ट्रकों की कतार लगने से यातायात घंटों बाधित होता है। इसी मार्ग पर स्कूल और कॉलेज होने से इससे छात्र भी प्रभावित होते हैं। और दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनीं रहती है। इस माल धक्के को शहर के बाहर दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने हेतु शैक्षणिक संस्थाओं और रामनगर पुलिस थाना द्वारा भी मांग की जा चुकी है।
पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने डीआरएम श्री गुप्ता को बताया कि, गोंदिया रेलवे स्टेशन के दक्षिण दिशा के मुख्य प्रवेश द्वार तक जाने वाला रास्ता बहुत संकरा है, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है। इसलिए गुजराती समाजवाड़ी और रेलवे रेस्ट हाउस मार्ग पर बनी दीवार को तोड़कर सड़क बनाई जाए। इस संबंध में कई बार सर्वेक्षण किया जा चुका है, लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो सका है। इसके अलावा रेलवे तालाब का सौंदर्यीकरण, नागपुर-बिलासपुर मार्ग पर तिरोड़ा रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों के लिए रैम्प की व्यवस्था, स्वचालित वाहन, प्लेटफार्म पर डिस्प्ले बोर्ड, पार्किंग जोन और प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर उपहार गृह की मांग की गई।

इन रेलगाडियों का ठहराव हो..

गोंदिया प्रमुख स्टेशन व जंक्शन होने के कारण एलटीटी- पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस, हावड़ा पुणे दुरंतो एक्सप्रेस को गोंदिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाना चाहिए। गोडवाना एक्सप्रेस, रीवा इतवारी एक्सप्रेस को तिरोड़ा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज मिलना चाहिए।

रेलवे स्टेशन पर कार्य की गुणवत्ता में सुधार हो..

पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने कहा, सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों के कारण गोंदिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत शामिल कर इसके आधुनिकीकरण हेतु 36 करोड़ रु. की निधि दी गई है। रेलवे स्टेशन पर काफी काम चल रहा है ये कार्य उच्च गुणवत्ता का हो, इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। रेलवे स्टेशन पार्किंग क्षेत्र, विश्राम गृह एवं दुर्गा चौक क्षेत्र में हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएं। उन्होंने यह भी मांग की कि इस क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे सुरक्षा बल के पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए।

Related posts