155 Views
गोंदिया। आगामी नगर परिषद चुनाव की तैयारी को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी फिर मैदान में उतरकर कड़ी मशक्कत करती दिखाई दे रही है। एनसीपी ने गोंदिया शहर के सभी प्रभागों में पक्ष की ताकत मजबूत करने प्रभाग निहाय सदस्यता अभियान की शुरुवात कर दी है।

सांसद प्रफुल पटेल के गृहक्षेत्र गोंदिया शहर में पक्ष के दिग्गज नेता एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन खुद इस अभियान में जुटकर केंपैन कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में शहर की टीम प्रभाग निहाय सदस्यता अभियान चलाकर सैकडों लोगो को पक्ष की विचारधारा से जोड़ रही है।
आज इस सदस्यता अभियान की शुरुआत प्रभाग क्रमांक 9 में पार्टी नेता व पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते की गई। विशेष है कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का शहर में बेहतर नेटवर्क है। पक्ष में अनेक दिग्गज नेता मौजूद है ओभी हाल ही में जुड़े है। पार्टी का विस्तार बेहतर तरीके से हो, सरकार की योजनाएं आम व्यक्ति तक पहुँचे तथा जनसमस्याओं का समाधान हो इसे लेकर ही पक्ष को और मजबूती देने ये सदस्यता पंजीकरण मुहिम की शुरुआत की गई है।

गौर हो कि, पिछले 3 साल से महाराष्ट्र की अनेक नगर परिषद, नगर पंचायत और महानगर पालिकाओं के चुनाव नहीं हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने की वजह से ही ये चुनाव लटके हुए हैं। परंतु फिर एक बार हवा चल रही है कि स्थानीय निकाय चुनाव आने वाले है। जिसे लेकर राजनीतिक दलों में तैयारी देखी जा रही है।
इनकी उपस्थिति में हुआ एनसीपी का सदस्यता अभियान..
गोंदिया शहर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी सभासद नोंदणी अभियान प्रभाग क्रमांक 9 में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, शहर अध्यक्ष नानू मुदलियार, राजेश चौहान, कैलाश यादव की उपस्थिति में सैकड़ों नागरिकों, युवाओं, महिलाओ ने सदस्यता ग्रहण की।
इनकी रही उपस्थिति..
राजेश चौहान, कैलाश यादव, सुदर्शना राकेश वर्मा, तोमिचंद कापसे, पप्पू बिसेन, निलकंठ महेशगवळी, हरीश आठवले, सुधाकर चोरनेले, विनोद ठवकर, रवी हत्तीमारे, सुरेश श्रीभद्रे, अमृत जोशी, दिनेश बेदरे, लाला वडेरा, राजनारायण पांडे, अशोक बेदरे, योगेश मेश्राम, चंदन तुपट, देवराव ढोरे, प्रभाकर चोरनेले, निर्मल टोंढरे, ऋषभ वर्मा, रोहित तिबुडे, शुभम अग्रवाल, पृथ्वी सोलंकी, श्रीकांत वर्मा, राजु शहारे, मिसारजी, दिपक सतिकोसरे, अरविंद बैसवारे, दिनेश दानी, निर्मल ठाकुर, धनेंद्र टोंढरे, सुनिल मेश्राम, सचिन टोंढरे, पारधीजी, रमेश वैश्य, मंसाराम कोडवते, अंजली फर्नाडिस, फातिमा एंथोनी, स्टेला विलियम, प्रमिलाबाई भगत, ताराबाई ढोरे, सुनंदा ठाकुर, गणेश वनवे, निर्मला दुबे, चंपा तुपट, ताराबाई शिवशंकर, चंद्रकांता मेश्राम, परमारबेन, लता दानी, रजनी वर्मा, मणजीतकौर गिल, सुनिता बाई, कलाबाई राऊत, गिताबाई बांते, निता वर्मा, रंजनाबाई दानी, प्रमिलाबाई, रमाकांत मेश्राम, अमन घोडीचोर, अमित चौहान, श्रेयश खोबरागड़े, नागो सरकार, भूषण पाटिल, देवेश सतीसेवक, सनी चौरे, प्रमोद उके, अनिकेत खंडारे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।