रामनवमी के पावन अवसर पर 1221 घटों का कल होंगा विसर्जन, मनाया जायेगा श्रीराम जन्मउत्सव..
गोंदिया : श्री सूर्यादेव मांडोदेवी देवस्थान बघेडा/तेढा द्वारा प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष दिनांक 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी के पावन अवसर पर सर्वजातीय सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया जा रहा है । जिसमें लक्ष्य से अधिक 135 सर्वजातीय के जोड़े माँ मांडोदेवी के आशिर्वाद से परिणय सूत्र में बंधने जा रहे है।
संस्था के अध्यक्ष व विधायक विनोद अग्रवाल ने बताया कि, रविवार 6 अप्रैल के राम जन्म उत्सव के पावन अवसर पर दोपहर 12 बजे भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। शाम 5 बजे के दौरान माँ मांडोदेवी देवस्थान में रखे गए 1221 घटों का विसर्जन कीया जाएगा। पश्चात शाम 6 बजे से सर्वजातीय सामुहिक विवाह का आयोजन प्रारंभ होगा।
संस्था के अध्यक्ष एवं विधायक विनोद अग्रवाल ने बताया कि सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन वर्ष 1993 से निरंतर किया जा रहा है जिसका ये 33 वा वर्ष है. प्रत्येक वर्ष वर- वधू दंपतियों को विवाह पश्चात आवश्यक जीवनाशक वस्तुएं, वस्त्र एवं सोने का मंगलसूत्र दिया जाता है । मध्य भारत में ये पहला धार्मिक पर्यटन स्थल है जहां समय एवं पैसे की बचत को देखते हुए सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन शुरू किया गया।

6 अप्रैल के इस श्रीराम जन्मउत्सव, रामनवमी एवं सामुहिक विवाह समारोह में सभी भक्तों को उपस्थित रहने की अपील संस्था के अध्यक्ष विधायक विनोद अग्रवाल, सचिव व जिला परिषद सभापति डॉ.लक्ष्मण भगत, उपाध्यक्ष भैयालाल सिंदराम, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ असाटी, सह सचिव कुशनजी घासले, सदस्य श्री डॉ जितेंद्र मेंढे शालिकराम उईके, सखाराम सिंदराम, दिलीप खंडेलवाल, राहुल अग्रवाल, नंदकिशोर गौतम एवं मंदिर के पुजारी पंडित अयोध्यादास जी महाराज इन्होंने की है ।