गोंदिया। महाराष्ट्र के उपमख्यमंत्री एवं शिवसेना के प्रमुख, एकनाथ शिंदे पर भद्दी पेरोडी कॉमेडियन गीत बनाकर विवादित शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने के मामले पर गोंदिया शिवसेना ने आज आक्रामक रूप अपनाते आज गोंदिया में विरोध प्रदर्शन कर कामरा की गिरफ्तारी हेतु थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
गोंदिया शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे व शिवसैनिकों ने गुस्सा प्रकट करते हुए कुणाल कामरा को सस्ती लोकप्रियता पाने वाला उठाईगिरा कॉमेडियन बोलते हुए अपनी भड़ास निकालते हुए कामरा के पोस्टर पर जूते-चप्पल बरसाए और उसे आग के हवाले कर दिया।
शिवहरे ने कहा, राज्य में एकनाथ शिंदे पर का अपमान करने वालो को शिवसेना नही बख्शेगी। उसकी तत्काल गिरफ्तारी हो और उसे कड़ी सजा मिले यही शिवसेना की मांग है।
गौरतलब है कि स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने उपमख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपशब्द का प्रयोग कॉमेडी पेरोडी के रूप में कर एवं उसे सोशल मीडिया में वायरल कर अपमान किया था। ये सिर्फ शिंदे का अपमान नही पूरे महाराष्ट्र का अपमान शिवसैनिकों ने बताया।
आज गोंदिया शहर थाने में इकट्ठा होकर शिवसैनिकों ने एक निवेदन शहर थाना निरीक्षक को सौंपकर कुणाल कामरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।
इस दौरान शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे, गोलू डोहरे, तालुका प्रमुख कुलदीप रिनाईत, बापी लांजेवार, सुनील सेंगर, अभिमन्यु चतरे, महिला जिला आघाडी प्रमुख शारदा सोनकवरे, शहर उपप्रमुख शिवानी सांपला, ग्रामीण महिला आघाडी रजनी कटरे, परेश अनवानी, डॉ. किशोर पटले, आशीष चौहान, राजू नागरिकर, विजय बानोटे, गोपाल शर्मा, शशांक मेश्राम, रितेश शाहू, धनुस लिल्हारे, दिलीप राऊत, श्रीनू सांपला, गणजेश डोहरे, आदी सहित शिवसैनिको की उपस्थिती रही।