कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादित तंज से गुस्साए शिवसैनिक, जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे दर्ज करेंगे FIR

149 Views

 

गोंदिया। महाराष्ट्र के उपमख्यमंत्री एवं शिवसेना के प्रमुख, एकनाथ शिंदे पर भद्दी पेरोडी कॉमेडियन गीत बनाकर विवादित शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने के मामले पर शिवसेना आक्रामक हो गई है।

इस मामले पर गोंदिया शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने गुस्सा प्रकट करते हुए कुणाल कामरा को एक सस्ती लोकप्रियता पाने वाला उठाईगिरा कॉमेडियन बोलते हुए अपनी भड़ास निकाली।

शिवहरे ने कहा, कुणाल कामरा जैसे लोग खुद को टॉप बनाने के लिए घटिया गिरी पर उतर आ गए है। एक साधारण व्यक्ति के रूप में उपमख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर अपशब्द का प्रयोग कॉमेडी पेरोडी के रूप में कर एवं उसे सोशल मीडिया में वायरल करना कुणाल कामरा जैसे ओछे इंसान की विकृत मानसिकता दर्शाती है जिसे शिवसैनिक कतई बर्दाश्त नही करेगा। शिंदे जी का नही, पूरे महाराष्ट्र का अपमान है।

शिवहरे ने कहा, वे कुणाल कामरा के खिलाफ गोंदिया में एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग और विरोध प्रकट करेंगे।

Related posts