दो पूर्व विधायक के आने पर शिवसेना जिलाप्रमुख शिवहरे बोले- अभी तो ये झांकी, पिक्चर पूरी बाकी है..

420 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। बीते विधानसभा चुनाव में एनसीपी से अर्जुनी मोरगाँव के पूर्व विधायक मनोहर चन्द्रिकापुरे के साथ हुई दगाबाजी और आमगांव से कॉंग्रेस के पूर्व विधायक सहसराम कोरोटे के साथ हुए अन्याय को लेकर दोनों पूर्व विधायक उपमख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शरण पा चुके है।
पूर्व विधायक मनोहर चन्द्रिकापुरे अपने बेटे सुगत और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ एकनाथ शिंदे के हस्ते मुंबई में शिवसेना प्रवेश कर चुके है जबकि कांग्रेस के पूर्व विधायक सहसराम कोरोटे 21 फरवरी को उपमख्यमंत्री श्री शिंदे के नेतृत्व में देवरी में 10 हजार लोगों की उपस्थिति में महाप्रवेश करने जा रहे है।
आज गोंदिया में पत्र परिषद लेकर दोनों पूर्व विधायको ने अपनी आप बीती बताई और शिवसेना में जाने की वजह। चन्द्रिकापुरे से सवाल पूछने पर कहा कि, मेरी टिकट क्यों काटी गई ये सवाल मुझसे पूछने की बजाए काटने वाले नेता से पूछना चाहिए, जिसके कारण हमें ये रास्ता अख्तियार करना पड़ा।
इन दो नेताओं के शिवसेना में आने से जहां जिले के आमगांव, देवरी, सालेकसा, सड़क अर्जुनी, नवेगांवबांध, मोरगांव अर्जुनी क्षेत्र में शिवसेना मजबूत हो गई है। वही अब गोंदिया, गोरेगांव और तिरोडा के बारे में पूछने पर शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने जवाब दिया है।
शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने कहा, जब राज्य में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे तब राज्य ने किस तरह विकास के मुहाने पर ऊंचाई भरी ये सबके सामने है। लाडली बहन जैसी योजना उनके कार्यकाल में लायी गयी। गोंदिया जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को उनके कार्यकाल में भरपूर निधि मिली। अबजब उनकी पार्टियों ने दगाबाजी की तो उनका रुख शिवसेना की ओर मुड़ना शिंदे साहब के प्रति उनका विश्वास दर्शाता है।
हम शिवसेना को ग्राम पंचायतों से लेकर विधानसभा स्तर तक मजबूत करने का कार्य करेंगे। अभी हमनें दो विधानसभा क्षेत्रों के गढ़ को मजबूत कर लिया है। अभी तो ये झांकी है, पूरी पिक्चर अभी बाकी है। शिवसेना में अभी कुछ प्रतीक्षा में, कौन कौन आएगा ये भी स्पष्ट हो जाएगा।

Related posts