GONDIA: पहले बेरहमी से हत्या, फिर जला डाला.. आरोपी शकील गिरफ्तार, लड़की से पीछा छुड़ाने आरोपी ने दी उसे बुरी मौत..

4,057 Views

लोकल क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने कुछ घँटों में ही उठाया इस सनसनीखेज हत्याकांड से पर्दा..

क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। गोरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम देवूटोला म्हसगाव के खेत परिसर में आज अर्धजली अवस्था में मिली एक अज्ञात लड़की की लाश के सनसनीखेज मामले से गोंदिया जिला पुलिस ने कुछ घँटों में ही इससे पर्दा उठाकर नराधमी आरोपी को गिरफ्तार करने का कार्य किया है।
आरोपी एक ईंट भट्ठा का मालक शकील मुस्तफा सिद्दीकी उम्र 38 निवासी मामा चौक, गोंदिया बताया गया है जबकि मृतक लड़की पौर्णिमा विनोद नागवंशी उम्र 18 वर्ष निवासी मानेकसा (कालीमाटी) पुलिस स्टेशन आमगांव बताया गया।
आरोपी शकील सिद्दीकी ने पूछताछ में मृतक लड़की का दुपट्टे से गला दबाकर एवं उसकी पहचान छुपाने उसके शरीर में चादर और तनस डालकर उसे जलाने के अपराध को कबूल कर लिया। पुलिस द्वारा इस हत्या को अंजाम क्यों दिया ये पूछने पर आरोपी ने बताया कि मृतक उससे गर्भवती थी और वो उसके साथ रहना चाहती थी। वो उससे छुटकारा चाहता था जिसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले पर फिर्यादि ग्राम देवूटोला की पुलिस पाटिल की शिकायत पर गोरेगांव थाने में धारा 103 (1), 238 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गोरेगाव पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
लोकल क्राइम ब्रांच टीम द्वारा अपनी कौशलता, सूझबूझ, घटना स्थल से प्राप्त सबूत, सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद से इस प्रकरण से कुछ घँटों में खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, एसडीपीओ आमगांव प्रमोद मडामे ने  टीम की प्रशंसा की।
इस कार्रवाई के दौरान उपविभागीय पोलीस अधिकारी, उपविभाग आमगाव प्रमोद मडामे के मार्गदर्शन में स्थानिक अपराध शाखा के पीआई दिनेश लबडे, सपोनि. धीरज राजूरकर, मपोउपनि वनिता सायकर,  एलसीबी के अमलदार पोलीस पथक- पोहवा राजू मिश्रा, नेवालाल भेलावे, चित्तरंजन कोडापे, विठ्ठल ठाकरे, महेश मेहर,  भुवनलाल देशमुख, रियाज शेख, इंद्रजीत बिसेन, प्रकाश गायधने दुर्गेश तिवारी, सुबोध बिसेन, अजय रहांगडाले हंसराज भांडारकर, संतोष केदार, मपोशी स्मिता तोंडरे, पोशी दुर्गेश पाटील चापोशी कुंभलवार, राम खंडारे वही पुलिस थाना गोरेगाव के पीआई अजय भुसारी, और पुलिस टीम, तकनीकी सेल के पीआई पुरुषोत्तम अहेरकर, सपोनी ओमप्रकाश गेडाम, रोशन येरणे, योगेश रहिले ने अथक प्रयास किया।

Related posts