देश को अगर प्रफ़ुल्ल पटेल जैसे 50 नेतृत्व मिलें तो देश विकसित भारत की ओर अग्रसर होगा- पूर्व सांसद नरेश गुजराल

347 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया।  स्व. मनोहरभाई पटेल की 119वीं जयंती पर आयोजित मेधावी छात्रों के स्वर्णपदक वितरण समारोह में गोंदिया आये पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल के पुत्र, उद्योगपति और पूर्व सांसद नरेश गुजराल, प्रफ़ुल्ल पटेल के किये गए कार्यो से बहोत प्रभावित हुए।
पूर्व सांसद श्री गुजराल ने कहा, मैंने सपने में भी नही सोचा था कि गोंदिया ऐसा होगा। हमनें स्वयं इसे देखकर आज महसूस किया। प्रफ़ुल्ल पटेल ने सरकार में रहते हुए देश हित और उसके प्रगति हेतु जो किया वो तो देख चुके है, पर गोंदिया-भंडारा जिले में अपनों के बीच अपनों के लिए जो किया वो अकल्पनीय है। शिक्षा स्तर को बढ़ावा देकर उसका साक्षरता दर बढाना, सिंचन क्षेत्र के आयाम स्थापित करना बेहतर विकास का उदाहरण है। हमें अगर देश के विकास के लिए  प्रफ़ुल्ल पटेल जैसे 50 नेतृत्व भी मिल जाये तो देश को दुनिया में विकसित भारत की ओर आगे बढ़ने से कोई रोक नही सकता।

Related posts