पंचायत सरकार के मुनेश रहांगडाले फिर सभापति, एनसीपी से जमरे बनें उपसभापति..

421 Views

 

विधायक विनोद अग्रवाल ने दी जीत की बधाई और कहा- विकास की बुलेट ट्रेन ऐसी ही चलाते रहो..

गोंदिया : गोंदिया पंचायत समिति के अगले ढाई साल के कार्यकाल के लिए आज 20 जनवरी को चुनाव संपन्न हुआ। चाबी (अब भाजपा), एनसीपी, बीएसपी और निर्दलीय गठबंधन में बेहतर सुशासन के साथ ढाई साल चली गोंदिया पंचायत समिति में पुनः ढाई साल के लिए सरकार चलाने सभापति मुनेश रहांगडाले को फिर मौका मिला, वही एनसीपी ने इस बार शिवलाल जमरे को मौका देकर उपसभापति हेतु उतारा।

दोनों उम्मीदवारों के विरुद्ध कोई अन्य सामने न आने पर चुनाव अधिकारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचित किया गया। मुनेश रहांगडाले फिर पंचायत समिति की कमान संभालकर गोंदिया ग्रामीण को विकास में दौड़ाने का कार्य करेंगे।

नवनिर्वाचित सभापति मुनेश रहांगडाले भाजपा के दमदार विधायक विनोद अग्रवाल के खास समर्थक व मित्र है। उनके पुनः सभापति पद पर मनोनीत होने पर विधायक विनोद अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। विधायक अग्रवाल ने उपसभापति शिवलाल जमरे को भी जीत की बधाई दी।

गौरतलब हो कि, ग्राम पंचायत एवं जिला परिषद के बीच की कड़ी के रूप में राज्य और केंद्र सरकार की विविध योजनाओं को ग्रामीण जनता के बीच पहुँचाने का कार्य पंचायत समिति का होता है। पंचायत समिति के माध्यम से ही तहसील में विकास कार्यो का प्रारूप तैयार कर उसे साकार करने का कार्य किया जाता है।

मुनेश रहांगडाले जब पंस सभापति बनने थे उस समय पंस सुस्त दौर से गुजर रही थी। मुनेश रहांगडाले ने विधायक विनोद अग्रवाल के विशेष सहयोग से अपने अनुभव का उपयोग कर इस पंस को पटरी पर लाने का कार्य किया और विकास की गति को पंख दिए। अब उन्हें फिर एकबार मौका मिलने पर विकास की बुलेट ट्रेन फिर तेजी से आगे बढ़ेगी ये चित्र स्पष्ठ हो गया है।

उनकी इस जीत पर विधायक विनोद अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष एड. येशुलाल उपराडे, संगठन मंत्री वीरेंद्र (बालाभाऊ) अंजनकर, एपीएमसी सभापति भाऊराव ऊके, महामंत्री सुनील केलनका, ग्रामीण मंडल के छत्रपाल तुरकर, सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच आदि ने बधाई दी।

Related posts