गोंदिया: थर्टी फर्स्ट पर हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर, चौक-चौराहों पर बंदोबस्त, कॉम्बिंग, गश्त, नाकाबंदी..

460 Views

होटल, लाज, रेस्टोरेंट में पार्टी, डीजे, शराब, शोरशराबे पर कड़ी नजर, ड्रंकन ड्राइव पर कड़ी कार्रवाई..

प्रतिनिधि। (30दिसंबर)
गोंदिया। कल 2024 साल का आखरी दिन है। साल के आखरी दिवस यानी 31 दिसंबर को यादगार बनाने लोग अनेक प्रकार के आयोजन कर पुराने साल को अलविदा कर नया साल का जश्न मनाते है। पर कुछ मनचले, हुड़दंग करने वाले इस दिवस पर शराब, पार्टी, नाच मस्ती और कर्कश आवाजों में आयोजन कर, नशे में वाहन चलाकर कानून व्यवस्था में बाधा निर्माण करते है। नए साल के आगमन को लेकर समाज में बेहतर व्यवस्था कायम करने एवं जिले में कानून व्यवस्था को बनाएं रखने पुलिस विभाग ने तगड़े बंदोबस्त का नियोजन कर नागरिकों से खुशहाली, और बेहतरी की उम्मीद की है।

कानून का उल्लंघन करने पर होगी करवाई..

पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, ने पुराने साल 2024 के गमन एव नए साल 2025 के आगमन पर कानून व्यवस्था को बनाये रखने, कड़ा पुलिस बंदोबस्त का ऐलान किया है।
कड़ी व्यवस्था के तहत जिले के 4 उपविभाग व अंतर्गत 16 पुलिस थाने, 11 सशस्त्र दूरक्षेत्र परिसर में कानून सुव्यवस्था, शांति बहाल रखने आवश्यक उपाययोजना करने व कानून का उल्लंघन करने वालों पर कारवाई के निर्देश दिये है।

इन आदेशों के तहत..

1) जिले के सभी 16 थानों के अंतर्गत प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्थित रखने व बाधाओं से निपटने फिक्स पॉइंट बंदोबस्त, नाकाबंदी, कोंबींग ऑपरेशन, गस्त पेट्रोलिंग का आयोजन किया है।
2) जाता हुआ साल व नए वर्ष के फलस्वरूप अवैध रूप से देशी, विदेशी, हा.भ.दारू तस्करी, विक्री व जुआ खेल पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी…..
3) हॉटेल, लॉजेस, ढाबे, रेस्टॉरंट में आयोजित सेलिब्रेशन पार्टियों और हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर….
4) आयोजित सेलिब्रेशन पार्टियों में बड़े-बड़े कर्कश आवाजो में डीजे बजाने, जोर-जोर से लाऊड स्पीकर में गाने बजाना आदि पर कानून का उल्लंघन करने पर ध्वनि प्रदूषण कार्रवाई की जाएगी।
5) कोंबिंग ऑपरेशन के तहत आपराधिक प्रवृत्ती के व्यक्तियों पर कारवाई मुहिम चलाई जाएगी..
6) ड्रंक अँड ड्राईव्ह विशेष मोहिम अंतर्गत नशीले पदार्थ, शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों पर प्रभावी रूप से कारवाई की जायेगी..
7) हेल्मेट का उपयोग न करने पर तथा मॉडिफाइड वाहन सायलेन्सर होने व कर्कश आवाज करने वाले वाहनों पर मोटर वाहन कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी..
8) स्थानीय अपराध शाखा के अलग अलग 4 पथकों द्वारा जिले के गोंदिया शहर , गोंदिया ग्रामीण, रामनगर, रावणवाडी, तिरोडा, आमगाव, गोरेगाव, डूग्गीपार परिसर में गस्त पेट्रोलिंग कर इस दौरान अवैध व्यवसाय करने, अवैध गतिविधि करने, रेकॉर्ड में दर्ज अपराधी, आपराधिक प्रवृत्ती के व्यक्ति, उपद्रवियों पर कारवाई की जायेगी…..
ऎसा रहेगा पुलिस बंदोबस्त…..
गोंदिया जिले में 4 उपविभाग 16 पुलिस थानों के तहत, कार्यालयीन स्तर पर- 65 अधिकारी-750 पोलीस अमलदार के जत्थे के तहत कड़ा बंदोबस्त तैनात रहेगा।
गोंदिया, तिरोडा, आमगाव,  देवरी अंतर्गत प्रत्येक 1 अधिकारी 10 पोलीस अमलदारों का स्ट्राइकिंग फोर्स, 10 पोलीस अंमलदारों का रिझर्व फोर्स एवं प्रत्येक थाना स्तर पर प्रमुख चौक चौराहों पर भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त, पेट्रोलिंग बंदोबस्त, नाकाबंदी तैनात रहेगी।
इसी प्रकार, रेकॉर्ड में दर्ज अपराधी, उपद्रवीयों द्वारा कानून का उल्लंघन करने पर इनके लिए अलग पथक गठित की गई है। गोंदिया शहर, रामनगर परिसर में महीला, युवा, बालक, के सुरक्षा की दृष्टि से दामिनी पथक, चार्ली पथक, क्यू.आर. टी. पथक, बी.डी.डी.एस, गस्ती पथक, स्वान पथक, बिनतारी संदेश यंत्रणा तैनात की गई है।

Related posts