गोंदिया। आज राष्ट्रवादी काँग्रेस भवन, रेलटोली कार्यालय, गोंदिया में विश्वविख्यात अर्थतज्ञ व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहनसिंह जी के 92 वर्ष की आयु में दुःखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर इसे देश के लिये क्षति बताया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राकांपा भवन में उपस्थित होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान राकांपा नेता राजेंद्र जैन ने कहा, वो देश के बेहतर अर्थ शास्त्री थे। उनके प्रधानमंत्री रहते देश ने कीर्ति स्थापित की। देशहित के लिए उनके द्वारा किये गए अमूल्य कार्यो की वजह से भारत उन्हें सदैव याद रखेगा।
इस अवसर पर राजेन्द्र जैन, विनोद हरिनखेड़े, अशोक सहारे, नानू मुदलियार, अविनाश काशिवार, केतन तुरकर, जगदीश बावनथड़े, विनीत सहारे, अखिलेश सेठ, पंकज चौधरी, विनायक खैरे, लखन बहेलिया, संजीव राय, एकनाथ वहिले, बिसराम चर्जे, चुन्नीलाल सहारे, भागेश बिजेवार, पिंटू बनकर, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, रौनक ठाकुर, तुषार उके, हर्षवर्धन मेश्राम, पप्पू वज्जा, श्रेयष खोब्रागडे, कपिल बावनथड़े, कुणाल बावनथड़े, शुभम भावे सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।