गोंदिया के रक्तदूत कपिल बावनथड़े नागपुर में कोसरे कलार समाज ट्रस्ट द्वारा सम्मानित..

271 Views

गोंदिया। प्रयास बहुउद्देश्यीय संस्था के माध्यम से रक्तदान-जीवनदान का उपक्रम चलाकर निरंतर सेवा कार्य करने वाले युवा रक्तदूत कपिल बावनथड़े के सराहनीय कार्यो को देख आज नागपुर में उनका सत्कार, सम्मान कर गौरान्वित किया गया।

आज 15 दिसंबर को नागपूर में कोसरे कलार समाज ट्रस्ट नागपूर की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां, गोंदिया की प्रयास बहुउद्देशीय संस्था के सचिव श्री कपिल बावनथडे का उनके द्वारा किये जा रहे रक्तदान जैसे समाज उपयोगी कार्य के लिए समाज की ओर से कलार समाज ट्रस्ट नागपूर के अध्यक्ष श्री फाल्गुणजी उके व सचिव डॉ विजय जी मानकर कलार समाज संस्था भंडारा के सचिव श्री सचिनजी उके एवं समस्त समाज के मान्यवर अतिथियों के हस्ते सन्मानचिन्ह देकर गौरव किया गया।
उनके इस कार्य की समस्त समाज बंधुंने काफी सराहना की और भविष्य में और भी अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Related posts