GONDIA: कांग्रेस जिलाध्यक्ष बंसोड़ के घर से लाखों के जेवरात, नगदी चुराने वाला शातिर चोर वडसा से पकड़ाया..

1,580 Views

21 लाख रुपयों का माल जब्त, लोकल क्राइम ब्रांच और तिरोडा पुलिस की कार्रवाई..

क्राइम रिपोर्टर
गोंदिया। पिछले नवम्बर माह में एन विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं अर्जुनी मोरगाँव से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे दिलीप बंसोड़ के तिरोडा स्थित घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपयों के सोने चांदी के जेवरात तथा नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए थे।
इस मामले पर फिर्यादि सोमप्रकाश फूलचंद बिसेन 42 निवासी मेंढा, तहसील तिरोडा की शिकायत पर तिरोडा पुलिस थाने में धारा 331 (4), 305(अ) भा.न्याय. संहिता 2023 के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
राजनीतिक दिग्गज नेता के घर पर चोरी की इस घटना को एन चुनाव के दौरान अंजाम देने पर मामला संगीन हो गया था। पुलिस महकमे पर चुनाव का जबरदस्त दबाव होने के साथ ही चोरी की घटना का पर्दाफाश करना भी बड़ी पेचीदगी थी।
एसडीपीओ तिरोडा साहिल झरकर, एलसीबी पीआई दिनेश लब्दे, तिरोडा थाना पीआई अमित वानखेड़े के निगरानी पर पुलिस टीम जांच में जुटी और सीसीटीवी फुटेज एवं गोपनीय जानकारी प्राप्त कर शक के आधार पर पहले शख्स रमन्ना उर्फ रामचंद्र पोचन्ना ठाकरे 35 वर्ष को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि इस घटना का मुख्य सूत्रधार शातिर चोर विष्णु खोकन विश्वास उम्र 34 वर्ष है।
खबर मिलते ही पुलिस टीम गोंदिया सहित भंडारा जिला, नागपुर, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की खाक छानते रही। आखिरकार पुलिस को देसाईगंज वडसा में आरोपी के होने की पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस ने देसाई गंज पहुँचकर आरोपी की पकड़ करने में सफलता की।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया माल, सोने की 4 नग बिस्किट, एक पुरानी पल्सर बाइक, नकद 24 हजार 500 ऐसा कुल 21 लाख का माल जब्त किया। पुलिस उससे और अन्य मामलों पर भी पूछताछ कर रही है।
ये कार्रवाई पोलीस अधीक्षक, गोंदिया, गोरख भामरे, अपर पोलीस अधिक्षक नित्यानंद झा, के निर्देश पर उपविभागीय पोलीस अधिकारी तिरोडा, साहील झरकर, यांचे मार्गदर्शनाखाली पोलीस निरिक्षक दिनेश लबडे, पो.नि. अमित वानखेडे यांचे मार्गदर्शनात पथकातील पोलीस अधिकारी स.पो.नि. मसराम, वनिता सायकर, श्रेणी पो. उप. नि गोपाल कापगते, पो.अंमलदार तुलसीदास लुटे, इंद्रजित बिसेन, संतोष केदार, स्था.गु.शा. यांनी तसेच पो ठाणे तिरोडा येथील पो. हवा. दिपक खांडेकर, खराबे, ठाकरे, गायकवाड तसेच तांत्रीक सेल गोंदिया चे स.पो.नि. ओमप्रकाश गेडाम, पो. अंमलदार संजु मारवाडे, योगेश रहीले, रोशन येरणे यांनी अथक परिश्रम प्रयत्नांनी कामगिरी केलेली आहे.

Related posts