जिले की 4 सीटों के लिए मतगणना कल, जीत-हार के लिए सिर्फ 11 घंटे शेष, उम्मीदवारों की धड़कनें हुई तेज..

519 Views

 

गोंदिया के पॉलीटेक्निक कॉलेज में 14 टेबलों में होगी मतगणना, टोटल 26 राउंड में मतगणना

प्रतिनिधि।
गोंदिया। राज्य में नई सरकार के गठन को लेकर 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना कल 23 नवंबर को एकसाथ होने जा रही है। गोंदिया की चार विस सीटों के नतीजों को लेकर जहाँ उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो गई है वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में भी हार जीत के फैसलों को लेकर बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
जिले की चारो सीटों के लिए हुए चुनाव में कुल 64 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद है। कल चुनाव विभाग द्वारा जबरदस्त सुरक्षा बंदोबस्त के साथ मतगणना की शुरुआत सुबह 8 बजे से करने जा रही है।
गोंदिया में मतगणना फुलचुर पेठ स्थित शासकीय पॉली टेक्निक कॉलेज में की जा रही है। यहां 26 राउण्ड के साथ ईवीएम हेतु 14 टेबल, पोस्टल बैलेट के लिए 6 एवं ईटीबीपीएस हेतु 1 टेबल सहित 200 राजस्व कर्मचारी कार्यरत किये गए है।
अर्जुनी मोरगाँव विधानसभा में चुनावी मतगणना अर्जुनी मोरगाँव के कृषि उत्पन्न बाजार समिति में रखी गई है। यहां 14 टेबल ईवीएम के 6 पोस्टल बैलेट, 1 ईटीबीपीएस लगाए गए है। यहां 23 राउंड में नतीजे घोषित होंगे।
इसी तरह तिरोडा विधानसभा चुनाव की मतगणना आयटीआय तिरोडा में रखी गई हैं। यहां 20 टेबल पर मतगणना 22 फेरियों के साथ होगी।
आमगांव-देवरी सीट के लिए मतगणना देवरी के शासकीय आयटीआय में रखी गई है। यहां 14 टेबल के साथ 23 फेरियों में मतगणना की प्रक्रिया की जाएगी।

Related posts