अखिल भारतीय बापू युवा संगठन द्वारा गांधी जयंती पर भव्य सदभावना एवं स्वच्छता संदेश रॅली……

278 Views

 

जीवन में सफल होने गांधीजी के विचारो पर चलना बहुत जरुरी – ऍड योगेश अग्रवाल बापू

गोंदिया। एड. योगेश अग्रवाल बापू केंद्रीय अध्यक्ष (अखिल भारतीय बापू युवा संगठन) के मार्गदर्शन मे भव्य सद्भावना रैली एवं स्वच्छता अभियान किया गया उक्त रैली मे हजारों छात्र-छात्राएं, सैकड़ों समाज सेवक, दर्जनों भजन मंडली, पत्रकार समूह एवं अधिकारीयो के साथ शहर के मध्य बापू धाम, छोटी जे एम स्कूल मनोहर चौक से ढोल नगाड़े और पवित्र भजन से मंत्रमुग्ध कर्णप्रीय संगीतमय तरीके से निकाली गई।

इस भव्य सद्भावना अहिंसा स्वच्छता रैली को मा. गोरख भामरे पोलीस अधीक्षक, गोंदिया जिला, मा. दिलीप बन्सोड पूर्व विधायक, मा.योगेश अग्रवाल केंद्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बापू युवा संगठन, मा. श्रीकांत कामडे, गोंदिया शहर तहसीलदार, मा. संदीप चिंद्रावार मुख्याधिकारी न.प. गोंदिया, कार्यकारी अभियंता आनंद जैन म. रा. वि. वि. कं लि. गोंदिया, मा.किशोर पर्वते पो. नि. गोंदिया सिटी, नागेश भास्कर पो. नि. गोंदिया जिला वाहतूक शाखा डॉ. नितेश बाजपाई जिल्हाध्यक्ष बापू संगठन, ऍड कैलाश खंडेलवाल, ऍड वसंत चुटे, ऍड पुरुषोत्तम आगाशे, राजकुमार पप्पू पटले उपसभापती कृ. उ. बा. समिती गोंदिया, प्रा. बबन मेश्राम रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी एन. एम. डी. कॉलेज गोंदिया, शिव नागपुरे, प्रतीक मानकर सहित तमाम माननीय अतिथियों एवं बापू संगठन के पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर छोटी जे.एम हाई स्कूल बापू धाम, मनोहर चौक से शुभारंभ किया गया।

ततपश्चात गांधी प्रतिमा चौक पर गांधीजी की प्रतिमा को ऍड योगेश अग्रवाल बापू द्वारा माल्यार्पण कर वहां से नगर पालिका चौक से चांदनी चौक से दुर्गा चौक, खादी ग्राम उद्योग से गांधी प्रतिमा चौक से जैन कुशल भवन तक भव्य रैली का आयोजन किया गया।
जैन कुशल भवन में मुख्य कार्यक्रम के दौरान एड. योगेश अग्रवाल बापू, मा. गोरख भामरे पोलीस अधिक्षक साहब एवं सभी प्रमुख अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र को दीप प्रचलित कर माल्यार्पण किया गया भारत माता की जय और महात्मा गांधी की जै नारो से संपूर्ण परिसर गूंज उठा विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय से आए हुए बच्चों ने अपने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


तत्पश्चात योगेश अग्रवाल एवं एसपी साहब गोंदिया तथा सभी सम्माननीय अतिथियों द्वारा आए हुए सभी समाज सेवक जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रो मे एवं सामाजिक क्षेत्र में परचम लहराया है सभी को बापू अवॉर्ड, सम्मान पत्र से पुरष्कृत कर उन्हें पुष्प गुच्छ प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया गया इस अवसर पर योगेश अग्रवाल सहित तमाम प्रमुख अतिथियों ने देश को सुजलाम सुफलाम बनाने के लिए गांधी जी के पदचिन्ह पर चलना जरूरी, सत्य अहिंसा एवं स्वच्छता परोकर अपना कर देश से भ्रष्टाचार खत्म कर स्वस्थ संगठित देशप्रेमी समाज का निर्माण करना ही एकमात्र उद्देश्य बताया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रफुल उके, भुपेंद्र वैध, सुनील गजभिये, जावेद खान, पांडुरंग मानकर, केदार शरणागत, गोरेलाल कुसराम, नितेश आगाशे, संजीव अंबुले, मोहन तवाडे, ह. भ. प. मुन्नालाल ठाकूर, संतोष कुंभरे, ऍड वसीम शेख, देवेन्द्र दमाहे, अक्षय केवट, प्रकाश डिहारी, प्रभू डोंगरे, प्रकाश आंबेडारे, अविनाश भादककर, आनंद नागपुरे, नीलेश लांजेवार, बिनराम चौरागडे, कृष्णा बिभार, धनेंद्र भुजाडे, संजय पटले, इंद्रराज बनकर, जे. कोटेश्वर राव, आर. बी. फुले. श्री टी. जी. तुरकर, रवि फुंडे, महेश पगरवार, प्रकाश पाठक, सागर कुंभरे, स्वरूप भीमटे, विजय दयानी, उमेश हर्षे, संजय शिवणकर, सुनील राऊत, रामविलास बिसेन, सचिन बाहेकर, गुलाब निर्वाण, मंथन नंदेश्वर, सुरेश साठवणे धनिराम बरईकर, मनोज भांडारकर, भारत ठाकुर, निखिल पारधी, रुपेश बावनकर, आशिष बन्सोड,प्रेम मिश्रा एवं अन्य कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी ने कार्यक्रम सफल बनाने मे अथक प्रयास किया।
कार्यक्रम संचालन प्रा.डॉ. बबन मेश्राम सर
और आभार प्रदर्शन प्रफुल उके ने किया

Related posts