भारी बारिश का कहर, देवरी में पेट्रोल टैंकर बहा, गोंदिया में दो लोगों के डूबने की आशंका..

2,900 Views

शिरपुर में तीन लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला…

प्रतिनिधि।
गोंदिया। कल से जारी निरंतर बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए है। अनेक मकानों में पानी घुसने से व्यवस्था बदहाल हो गई है।
अभी खबर मिली कि गोंदिया शहर के फुलचुर नाके समीप से गुजरने वाले नाले में तेज बहाव के चलते मकान क्षतिग्रस्त होकर बह गया। प्राकृतिक आपदा में दो लोगो के बहने की आशंका जताई जा रही है।
इसी तरह देवरी तहसील के बाघ नदी में पेट्रोल का टैंकर बह गया। इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई जीवित हानि नहीं हुईं।
देवरी तहसील के शिरपुर में जिला आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने बाढ़ में फंसे तीन लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की है।
चारो तरफ जारी बारिश के कहर पर जिला प्रशासन रेड अलर्ट मोड पर है। जिला प्रशासन ने सभी को नदी, नालों, तालाबों से दूर रहने की अपील की है।

Related posts