पैगंबर हजरत मोहम्मद पर दिए विवादित बयान से भड़का भारतीय मुस्लिम परिषद, कलेक्टर को ज्ञापन देकर की गिरफ्तारी की मांग..

606 Views
गोंदिया(23अगस्त)।
पूरी दुनिया में शांति व अमन का पैगाम देने वाले इस्लाम के आखरी पैगंबर व सच्चे उद्धारक हजरत मोहम्मद साहब के जीवन चरित्र पर उंगली उठाकर विवादित बयान देने तथा मुस्लिम समाज की आस्था को ठेस पहुँचाने वाले कथित रामगिरि महाराज को लेकर मुस्लिम समुदाय आक्रोशित है। एफआईआर दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी न होने पर रामगिरि की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर आज भारतीय मुस्लिम परिषद महाराष्ट्र राज्य द्वारा गोंदिया जिलाधिकारी प्रजीत नायर को ज्ञापन देकर सरकार से तत्काल गिरफ्तारी हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की गई है।
जुमे की नमाज के बाद भारतीय मुस्लिम परिषद महाराष्ट्र राज्य के पदाधिकारी गोंदिया जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे। जिलाधिकारी को निवेदन देकर उक्त विवादित टिप्पणी से अवगत कराया गया एवं कहा कि, उक्त कथित रामगिरि महाराज ने मुस्लिम समुदाय के पैगंबर पर बयानबाजी कर समाज की आस्था को ठेस पहुंचाई है। वे राज्य और देश में कौमी एकता के माहौल को खराब करने का कार्य कर रहे है। ऐसे लोगो की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए।
जिलाधिकारी को निवेदन देने के दौरान जनाब मिर्जा वाहेद बेग, सैय्यद अफजल शाह(मुस्लिम जमात सदर), सैय्यद तहसीन शाह, मिर्झा मुजीब बेग, सादिल कुरैशी, सैय्यद मुनीर, अमजद शेख, अय्यूब शेख, परवेज पठान, इरशाद शेख, हलीम रज़ा, रिजवान खान, नसीम शाह, सोफ़ू खान, साहिल शेख, अरबाज शेख, फैजान सैय्यद, अरशद शेख, नावेद सैय्यद, आदिल शेख आदि की उपस्थिति रही।

Related posts