2,039 Views
IPS नुरुल हसन पुलिस महकमे में चर्चित नाम, नागपूर डीसीपी, वर्धा एसपी रहते हुए आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने का मनवा चुके है लोहा..
भंडारा। 23 अगस्त
प्राइवेट जॉब से वैज्ञानिक और वैज्ञानिक से आईपीएस तक का सफर तय कर जांबाज पुलिस अफसर बनने वाले IPS नुरुल हसन अब भंडारा जिले के नए पुलिस कप्तान होंगे। उनकी वर्धा जिले से भंडारा जिले के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में पोस्टिंग का प्रशासकीय आदेश जारी हो गया है।
2015 बैंच के आईपीएस पुलिस अधिकारी नुरुल हसन का नाम सुनते हुए अपराधियो के तोते उड़ जाते है। उनके साहसी कारनामों का डंका महाराष्ट्र ही नही, नागपुर और वर्धा में बजता है। नुरुल हसन नागपूर में डीसीपी रह चुके है, नागपुर में रहते हुए उनके नाम से अपराधियों में ख़ौफ़ पैदा होता है। अनेक साहसी कारनामे उनके नाम दर्ज है, फिर चाहे क्रिप्टो करेंसी का मामला हो या फिर चीन में बैठे सायबर अपराधियों का मामला या फिर ऑनलाइन ठगी का, बड़े बड़े अपराधों पर नकेल कसने में इस आईपीएस अफसर ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
वर्धा जिले के पुलिस अधीक्षक रहते हुए IPS नुरुल हसन ने अनेक आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने का कार्य किया। 4.5 करोड़ रुपयों की डकैती कांड का पर्दाफाश किया। अब वे उसी अंदाज में भंडारा जिले के कप्तान बनकर पुलिस महकमे का कार्यभार संभालने जा रहे है।
IPS नुरुल हसन ने 2014 में सिविल सेवा परीक्षा पास की। इसके पूर्व वे भाभा एटॉमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट परीक्षा देकर तारापुर सेंटर में वैज्ञानिक पद पर रहे। उन्होंने कड़े संघर्ष से ये रास्ता पारकर ये मुकाम हासिल किया।