गोंदिया: एससी/एसटी के भारत बंद आंदोलन में, कूदे पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, दिया खुला समर्थन

1,401 Views
गोंदिया। 20 अगस्त
कल 21 अगस्त को मा.सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जमाती (एससी /एसटी) के संदर्भ में दिए, निर्णय के विरोधार्थ आयोजित, भारत बंद, गोंदिया बंद को क्षेत्र के पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने अपना पूर्ण समर्थन जाहीर किया है।
उन्होंने भारत बंद को समर्थन करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को सरकार द्वारा संसद में बिल लाकर रद्द करने व एससीएसटी को न्याय देने की मांग की।

Related posts