GONDIA: कोलकाता घृणितकांड से भयभीत महिला डॉक्टर्स ने कलेक्टर, एसपी को भेंट की “पीड़ा की लेखनी से लिखी राखी”

399 Views

महिला डॉक्टर व नारीशक्ति ने कोलकाता की शर्मसार घटना का जताया विरोध, गोंदिया में महिला सुरक्षा को लेकर मांग उठाई.. 

गोंदिया/19अगस्त।
नारीशक्ति प्रदान देश, भारत में महिलाएं सशक्तिकरण की बात तो हो रही है पर जैसे अभी कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप -मर्डर केस की दिलदहला देने वाली घृणित घटना घटित हुई है, उससे पूरा देश शर्मशार हुआ है। इस घटना से हम सब का दिल दहल गया है।
गोंदिया जिले की डॉक्टर महिलाएं एवं सशक्त महिलाओं ने राखी जैसे पवित्र त्योहार पर कलेक्ट्रेट ऑफिस में एकजुट होकर पर इस घटना का कड़ा विरोध जताया वही नए शक्ति प्रदर्शन की शुरुआत की है।
डॉक्टर्स महिलाओं एवं सशक्त महिलाओं ने गोंदिया जिले के जिल्हाधिकारी प्रजीत नायर, पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे को रक्षाबंधन के पर्व पर अपनी पीड़ा की लेखनी द्वारा तैयार की गई राखी भेंट कर अपना दर्द प्रकट किया। और उनसे बहनों की रक्षा हेतु विनंती की।
महिलाओं ने कहा, जिले में किसी भी बेटी- बहन के साथ ऐसी कोई भी शर्मसार करने वाली घटना ना हो। शहर में मेडिकल कॉलेज है हॉस्टल्स है वहां बाहर से आकर पढ़ने वाली लड़कियां अपने जिले में सुरक्षित रहे। आसपास के परिसर में जहां भी अपराध घटित हो सकते हैं ऐसे स्थान पर पुलिस की देखरेख और बढ़ाई जाए । जब भी सरकार को और समाज के कार्य में महिलाओं की आवश्यकता होगी हर संभव हर स्थिति में हम अपना सहयोग देने के लिए तैयार है।
अब गोंदिया जिले की महिलाओं की कथनी और करनी एक समान होगी “जब जब हमारे जिले की महिलाओं के साथ या देश की महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया जाएगा, उन्हें गलत निगाहों से देखा जाएगा तब तब हम लोग इस कार्य को लगातार चालू रखेंगे , हमने यह संकल्प लिया है।” इस विचारधारा को लेकर सारी बहनों ने एकजुट होकर काला कपड़ा पहनकर ऐसी बुरी घटनाओं का विरोध प्रदर्शन किया है।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान डॉ. लता जैन, डॉ. अल्का बाहेकर, डॉ. निर्मला जयपुरिया, डॉ. प्रणीता चिट्नविस, डॉ. स्मिता आचार्य, डॉ. शिल्पा मेश्राम, डॉ. कविता भगत, डॉ. कंचन भोयर, डॉ. गार्गी बाहेकर, डॉ. मयूरी पटले, डॉ. यामिनी येलने, डॉ. स्वेतल माहुले, डॉ. मीणा वटी, डॉ. सुशांकी कापसे, डॉ. उपाध्याय, सहित सामाजिक महिलाओं में श्रीमती दीप्ति मिश्रा, श्रीमती शर्मिला पॉल, श्रीमती सविता तुरकर, श्रीमती निशी होरा ,श्रीमती डॉ माधुरी नासरे, श्रीमती भावना कदम, श्रीमती मैथिली पुरोहित, श्रीमती शीतल राहगडाले,  श्रीमती कंचन ठकरानी, कुमारी पूजा तिवारी, श्रीमती मीनू दीवानीवाल, कुमारी शालिनी डोंगरे, श्रीमती सीमा खंडेलवाल, श्रीमती योजना कोतवाल, श्रीमती दिव्या भगत पारधी, श्रीमती कल्पना चौहान, वैशाली खोबरागड़े, श्रीमती रुचिता चौहान , श्रीमती संगीता माटे, श्रीमती मंगला साबू,  श्रीमती संगीता घोष, श्रीमती मनीषा होरा, श्रीमती मंजू कटरे, श्रीमती लता बाजपेई, इंजी. कुमारी शिखा पीपलेवार, श्रीमती पूजा ठकरानी, श्रीमती कोकिला चौहान ,श्रीमती गायत्री चौहान एड.सुनीता जैन आदि सहित अनेक महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज की।

Related posts