गोंदिया: लाडली बहनों के बैंक खातों में आये 3 हजार, खुशी से खिलें चेहरे..

683 Views

 

मुख्यमंत्री ने निभाया वादा- शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे

गोंदिया। 15 अगस्त
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार की महत्वाकांक्षी मेरी लाडली बहना की पहली दो माह की क़िस्त 3000 हजार रुपये अनेक बहनों के बैंक खातों में आने से उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

अनेक बहनों ने शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे को मोबाइल में मेसेज कर इसकी जानकारी दी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आभार माना।

मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने रक्षाबंधन पूर्व 17 अगस्त तक दो माह की बहनों को आर्थिक आधार राशि 3 हजार देने का वादा किया था। आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर हजारों बहनों के मोबाईल में बैंक से मेसेज प्राप्त हुए।

मुकेश शिवहरे ने कहा, बहनों के बैंक से मेसेज देख उनके चेहरों में खुशी की झलक साफ दिख रही थी। बहने एक दूसरे को बैंक का मैसेज आने और 3 हज़ार जमा होने की खबर का आदान प्रदान कर रही थी। ये समय बहोत ही खुशी का पल था, जो बहनों के चेहरे देखकर हो रहा था।

शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने बहनों की पहली दो माह की किश्त मिलने पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आभार माना, और धन्यवाद व्यक्त किया।

Related posts