गोंदिया: चंगेरा में उर्स के मौके पर मुस्लिम होनहार छात्र-छात्राओं का सत्कार..

202 Views
गोंदिया। गोंदिया तहसील के ग्राम चंगेरा में हजरत अब्दुल्ला ग़ैबी शाह सरकार के उर्स के मौके पर आसपास के क्षेत्र रजेगाव, काटी, बाजारटोला, पांढराबोड़ी के मुस्लिम छात्र, छात्राओं जिन्होंने 10 और १२वी में फर्स्ट डिवीजन से पास होकर प्रावीण्यता प्राप्त की ऐसे बच्चों की हौसला अफजाई व उनके बेहतर कैरियर के लिए दरगाह कमेटी की ओर से मोमेंटो (सम्मान चिन्ह) देकर उनका सत्कार किया गया।
इस दौरान क्षेत्र के पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, रावनवाड़ी थाने से, पुलिस उपनिरीक्षक पूजा जाधव मैडम , बिट जमादार आनंद बावनथडे, खुफिया विभाग से मनीष शुक्ला, पलवी बिसेन, जाकिर खान (कार्य अध्यक्ष अल्पसंख्यक चाबी संगठन गोंदिया) आबिद खान (सदर मस्जिद), सुभान खान (सदर दरगाह कमेटी), जमील मिर्जा, प्यारे भाई, नाजिम खान, इमरान शेख, अकीब खान, गणेश बिजेवार, रामकिशोर बिजेवार आदि सहित अनेको की उपस्थिति रही।
जाकिर खान ने अपने विचार रखते हुए कहा कि, बच्चों के लिए दरगाह कमेटी द्वारा सम्मान व सत्कार कर उनके हौसलों को उड़ान दी है। बच्चों को कॉम्पिटिशन के माध्यम से शिक्षा की ओर ले जाना है ताकि बच्चे शिक्षा की ओर अग्रसित रहे। बच्चे देश का सुनहरा भविष्य है। उन्हें ऐसे आयोजनों से हम बढाने का कार्य कर रहे है जो सरहानीय प्रयास है।
कार्यक्रम में आये हुए अथितियों का आभार जमील मिर्जा ने माना।

Related posts