GONDIA: राष्ट्रीय लोक अदालत में एक ही दिन में 6152 मामलों का निपटारा…

460 Views
प्रतिनिधि। 04
गोंदिया, : गत 27 जुलाई 2024 को जिला न्यायालय गोंदिया में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में एक ही दिन में 124 दीवानी मामले, 1025 आपराधिक मामले और 5003 पूर्व-न्यायिक मामले ऐसे कुल 6152 मामलों का निपटारा किया गया। इससे 5 करोड़ 97 लाख 2 हजार 57 रुपये वसूले गये.
 राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली एवं राज्य विधि सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय मुंबई के निर्देशानुसार मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधि सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एटी वानखेड़े एवं जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव एनके वालके के मार्गदर्शन में 27 जुलाई को जिले में सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में एक ही दिन में 6152 मामलों का निपटारा समझौते के माध्यम से किया गया।

Related posts