360 Views
गोंदिया। 18 जुलाई
16 जुलाई को गोंदिया शहर के दौरे पर आए नवनिर्वाचित सांसद डॉ. प्रशांत पडोले का आज़ाद लाईब्रेरी संस्था द्वारा भव्य आतिशबाजी व उत्साह के साथ स्वागत सत्कार किया गया।
सांसद डॉ. पडोले के प्रथम आगमन की खबर लगते ही आजाद लाइब्रेरी में मुस्लिम समाज के नागरिकों के साथ ही बड़ी संख्या में अन्य समाजबंधुओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर सांसद पडोले का उत्साह के साथ पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
आजाद लाइब्रेरी संस्था की ओर सांसद प्रशांत पडोले को शाल, श्रीफल व सम्मान चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया, वही गोंदिया शहर की विभिन समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया। इस दौरान अनेक समाज बंधुओं ने सांसद महोदय को मांगो का निवेदन भी सौंपा। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार एव संस्था सचिव ज़ाहिद खान ने किया वही प्रस्तावना प्रोफेसर डॉ.सफ़िउल्ला खान व आभार नगर सेवक शकील मंसूरी माना।
सत्कार, स्वागत के दौरान संस्था पदाधिकारियों एवं समाजबन्धुओं में हाजी अब्दुल जब्बार खान जिलानी, हाजी जफर खान सर, शकीलभाई मंसूरी, ख़ालिदभाई पठान, हाजी डॉ. रशीद साहब, विनोद जैन सर, अनवर खान, अय्यूब भाई, बशीर भाई, आवेश पोथियांवाला, डॉ. सफ़िउल्ला खान, दलेश नागदवने, पिंकी चौरसिया, नोशादभाई इंजीनियर, असीम शेख, सईम कुरैशी, शकील जाजम, बंटी कोठारी, पिंकी भाई, अफजलशाह छन्नू भाई, मोनिस खान, यूनुस भाई, याकूब भाई, रिजवाना मैडम, जुबेर खान, जहीर तिगाला, सलीम कुरैशी, सद्दाम तिगाला, अहमद भाई लखेरा, अब्दुल कादर जिलानी, सैफ भाई, फरहान गफुली, तहसीम शाह, ईशान शेख, यूसुफ भाई, मुजीब भाई, इमरान पोथियावाला, अफजल खान, अमन तिगाला सहित अनेक समाज बंधुओं की उपस्थिति रही।