351 Views
प्रतिनिधि। 02 जुलाई
गोंदिया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना भी आक्रामक हो गई है। शिवसेना के गोंदिया जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी की ओर से ये कहना कि जो लोग अपने आप को हिंदू बताते हैं वो हिंसा फैला रहे हैं, बताता है कि राहुल गांधी को धर्म का ज्ञान नहीं है। वे हिन्दू होकर अधर्मी हो गए है।
मुकेश शिवहरे ने कहा, हिंदू बनने का ढोंग रचने वाले जेनऊ पहनते है और मांसाहारी बन जाते है वो आज हमें हिंदू का पाठ पढ़ा रहे है। राहुल को खुद पता नही है कि उनका धर्म क्या है. न तो वे सनातन हिंदू धर्म से हैं, न ईसाई या मुस्लिम धर्म को अपनाया है. शिवहरे ने राहुल गांधी के बयान पर राहुल गांधी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए देश के करोड़ों लोगो का अपमान बताया और उन्हें माफी मांगने कहा।