लाडली बहना योजना:CM एकनाथ शिंदे की सकारात्मकता से साकार हुई योजना- शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे

886 Views

 

गोंदिया। शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने गोंदिया ग्रामीण के क्षेत्रों में जनता से भेंट के दौरान कहा कि, राज्य में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार द्वारा लायी गई मेरी लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सकारात्मकता से साकार हुई योजना है। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिंदे व सरकार ने करीब 5-6 माह योजनाबद्ध नियोजन तरीके से कार्य कर इसे बजट में लागू करने का कार्य किया।

मुकेश शिवहरे ने कहा, 21 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह इस योजना का लाभ मिलेगा। ये योजना इसी जुलाई माह से लागू होगी तथा सरकार को प्रति वर्ष 46 हजार करोड़ रुपये लगेंगे।

मुकेश शिवहरे ने कहा, ये योजना महिलाओं के लिए महत्वाकांक्षी व आधार देने वाली योजना है जो महाराष्ट्र की बहनों को विकसित करने का कार्य करेगी।

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहना योजना कोई एक दिन में लागू होने वाली योजना नही जिसे लेकर प्रचार हो। ये सरकार की कई महीनों की नियोजनात्मक प्रक्रिया से सफल हुई योजना है। जिसका हमसब स्वागत करते है।

Related posts