गोंदिया: लाखों रुपये के राइस ब्रांड कच्चे तेल की हेराफेरी करने वाली 7 शातिरों की इंटरस्टेट गैंग चढ़ी, गोंदिया पुलिस के हत्थे..

3,663 Views

गुजरात से गिरफ्तार सातों आरोपी, तीन राज्यों में लगा चुके है करोड़ो का चुना…

गोंदिया। 22 जून
जिले के रावनवाड़ी पुलिस ने एक बड़े स्तर पर तेल की चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग को गुजरात से पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस इंटरस्टेट गैंग ने गोंदिया स्थित एक आइल मिल से मध्यप्रदेश जाने वाली कच्चे तेल की खेप को वहां न लेजाकर तेल टैंकर के फर्जी दस्तावेज बनाकर व फर्जी नबंर प्लेट लगाकर तेल सहित टैंकर को लेकर फरार हो गए थे।
गोंदिया जिले के रावनवाड़ी पुलिस थाने में तेल मिल मालक फिर्यादि गुरमितसिंग मसासिंग भुल्लर उम्र 36 वर्षे निवासी डिलाराम ता. जि. फिरोजपुर राज्य- पंजाब ने 19 जनवरी 2024 को रावनवाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
रिपोर्ट अनुसार गोंदिया के रावनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्जुनी गाँव में पारिजात ऑइल मिल कॅम्पाउंड, में दिनांक-28-12-2023 के 3 बजे के दौरान फिर्यादि की ऑइल मिल से राहुल टैंकर सर्विस रायपुर छत्तीसगढ़ के मालक योगेश विमलदेव ठाकुर के द्वारा भेजे गए टैंकर के चालक सुनिल कुमार ब्रम्हानंद मिश्रा ने सांठगांठ कर फिर्यादी की कंपनी से 322.7 क्विटल राईस ब्रँड क्रूड ऑइल किंमत करीब 23, 71, 845/- रुपये का गुप्ता साल्वेन्ट प्रा. लिमी. कंपनी मुरैना, मध्यप्रदेश को भेजे गए ऑइल को न ले जाते हुए विश्वासघात कर उस डिलीवरी को बीच में ही गायब कर दिया।
इस मामले पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 407, 34 भादवी अन्वये आपराधिक मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी। जांच हेतु पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में टीम तैयार की गई, टीम ने कड़ी मशक्कत व बारीकी से जांच कर पता लगाया कि उक्त आरोपी गुजरात राज्य में है।
पुलिस टीम तैयार कर आरोपियों की पकड़ हेतु गुजरात रवाना की गई। पुलिस ने तकनीकी आधार व सूझबूझ से आरोपी 1) लक्की राजसिंग घेमेन्द्रसिंग जडेजा उम्र 36 वर्ष नि. प्लाट नंबर 9 बागेश्वरी हाउस शिप 5, वर्षामेडी ता. अंजार (कच्छ), गुजरात, 2) राजेश अशोकभाई लिंबाचिया उम्र 28 वर्ष नि. प्लाट नंबर 629, 9/बी, भारत नगर, गांधीधाम (कच्छ) गुजरात, 3) महेन्द्रकुमार हरगोवनभाई मकवाना उम्र 43 वर्ष रा. रविनगर, कमालपुर, ता. राधनपुर जि. पाटन, गुजरात, 4) कल्याण ताताराव सौरभ उम्र 28 वर्ष नि. गोकुलधाम सोसायटी, आदीपुर (कच्छ) गुजरात, 5) संजय हजारीलाल मावर उम्र 36 वर्ष नि. शांतीधाम बुधबाजार (कच्छ) गुजरात, को पकड़ने में सफलता हासिल की।
उक्त आरोपियों ने टैंकर क्र. जी.जे.12/ए. जेड.2295 या क्रमांक की नंबर प्लेट बदलकर उसपर दूसरे क्रमांक की नंबर प्लेट लगाकर तथा फर्जी दस्तावेज तैयार कर आरोपी चालक महेन्द्रकुमार हरगोवनभाई मकवाना का सुनिल कुमार ब्रम्हानंद मिश्रा के नाम से फर्जी ड्रायव्हिंग लायसन्स बनाकर ये आपराधिक साजिश रची गई ये जांच में सामने आया।
आरोपियों के पास से टैंकर क्रमांक जी.जे.12/ए.झेड. 2295 किंमत 30 लाख रुपये जब्त कर लिया गया। सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में लिया गया। जांच व पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया।
उक्त आरोपियों ने राइस ब्रान कच्चे तेल की बिक्री आरोपी 6 ) मुकेश विठ्ठलभाई चौवाटीया उम्र 47 वर्षे नि. 115, शांतीनगर, सर्वे न. 168, मेक फॉर बोरीची, तां.अंजार, जि- कच्छभुज, राज्य- गुजरात, 7) मधुबाई भिकाबाई चौवाटीया उम्र 60 वर्ष रा. जांझर्डा रोड, विवान अपार्टमेन्ट, मकान नंबर 302, गोपालधाम सोसायटी, जुनागड, जि. जुनागड राज्य- गुजरात को किये जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने जूनागढ़ व गोड़ल जिला राजकोट गुजरात जाकर आरोपियों को हिरासत में लिया।
उक्त मामले में हेरफेर किए गए राईस ब्रान क्रूड ऑयल 26 हजार 115 किलोग्राम किंमत करीब 20 लाख 90 हजार रुपये व टैंकर ऐसा कुल 50 लाख 90 हजार का माल जब्त किया गया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने इस प्रकार के अपराध इसके पूर्व भी अनेक राज्यो में किये है। जिसमें आरोपियों पर 1) बैतुल, मध्यप्रदेश में अप. क्र- 72/2022 कलम 407 भादवी, 2) थाना बिलडी जि. बनासकाठा राज्य- गुजरात, में अप.क्रमांक 316/2022 कलम 407, 209 भादवी व 3) थाना सदर जिल्हा- टॉक, राज्य- राजस्थान में अप. क्रमांक 171/2024 धारा 407, 409, 420, 120 (ब) भादवी के तहत गुनाह कर करोडो रुपयों का मस्टर्ड आईल, राई आईल व राईस ब्रांड क्रूड ऑइल की तस्करी की है। उक्त आरोपियों पर उन अपराधों पर हिरासत में लेने बाबत उन राज्यो की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।
ये कार्रवाई पोलीस अधीक्षक गोंदिया निखील पिंगळे, अपर पोलीस अधिक्षक नित्यानंद झा,उपविभागीय पोलीस अधिकारी रोहीणी बनकर मॅडम, के मार्गदर्शन में रावणवाडी थाने के पीआई पुरूषोत्तम अहेरकर के नेतृत्व पर पुलिस जांच टीम, एपीआई सुनिल अंबुरे, पो.हवा. संजय चौहान, पंकज सव्वालाखे,नापोशि सुशिल मलेवार ने उत्कृष्ट कार्य किया।

Related posts